चाची के घर जाता था भतीजा, आ गया टच में, पार की सारी हदें, फिर जो हुआ, सन्न रह गए परिजन – Chachi fell in love with Bhatija madly got killed her husband for illicit relations in Hanumangarh Rajasthan unbelievably shocking news
Last Updated:
Rajasthan Latest News : राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के तलवाड़ा थाना क्षेत्र के श्योदानपुर गांव में हैरान करने वाला मामला सामने आया. चाची और उसका भतीजा जेबीटी की तैयारी कर रहे थे. दोनों साथ में परीक्षा देने जाते थे…और पढ़ें
हनुमानगढ़. राजस्थान मे हनुमानगढ़ के तलवाड़ा थाना क्षेत्र में दिल दहला वाला मामला सामने आया है. थाना क्षेत्र के गांत श्योदानपुर में एक महिला ने अपने भतीजे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पुलिस ने महज 3 घंटे में हत्या का खुलासा कर दिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, गांव के भीमसेन ने 20 जनवरी 2025 को पुलिस थाना तलवाडा में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि उसके भाई उग्रसेन की हत्या कर दी गई है. आनन-फानन में पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हुई. शव को कब्जे में लिया. पुलिस जांच में सामने आया कि उग्रसेन की हत्या उसकी पत्नी एकता ने अवैध प्रेम-संबंधों के चलते करवाई थी. मृतक की पत्नी एकता रानी का राजेश कुमार से प्रेम संबंध था. राजेश कुमार रिश्ते में उसका भतीजा था.
एकता रानी और राजेश दोनों हरियाणा से अलग-अलग कॉलेज से जेबीटी कर रहे थे. दोनों हरियाणा पेपर देने गए थे. आरोपी राजेश मृतक उग्रसेन के पास ही एक ढाणी में अपने परिवार के साथ रहता था. राजेश का एकता के घर में आना-जाना था. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों को एकदूसरे से प्यार हो गया. दोनों एकदूसरे से परीक्षा की तैयारी करने के बहाने से मिलने लगे. दोनों साथ रहकर जिंदगी गुजारना चाहते थे. एकता रानी के पति को अवैध प्रेम संबंधों की भनक लग गई थी.
चाची ने हत्या के लिए उकसाया
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि उग्रसेन की हत्या के लिए राजेश को उसकी चाची एकता रानी ने उकसाया. एकता ने ही फोन कर वारदात को अंजाम देने के लिए कहा था. एकता ने राजेश से कहा था कि अगले दिन उसका पति उसे मायके घोलपालिया से ससुराल ले जाने वाला है. इसलिए उग्रसेन ही हत्या करने का यही आखिरी मौका है. आरोपी राजेश ने 19-20 जनवरी की आधी रात को प्लानिंग के तहत अपने घर से निकला और उग्रसेन की हत्या करके वापस लौट आया.
ब्यूटी पार्लर चलाती थी विधवा, सज-धजकर जाती थी पुजारी के कमरे में, फिर हुआ कुछ ऐसा, कांप गए परिजन
तलवाड़ा थानाप्रभारी रजनदीप कौर ने बताया, ‘आरोपी राजेश ने बताया कि वह लंबे समय से उग्रसेन की हत्या की प्लानिंग कर रहा था. मृतक की पत्नी एकता रानी पिछले 1 जनवरी से अपनी मायके धोलपालिया हरियाणा में रह रही थी. मृतक उग्रसेन और एकता रानी की शादी 8 साल पहले हुई थी.’
Hanumangarh,Rajasthan
January 23, 2025, 16:18 IST