चाय के शौकीन एक बार जरूर देख लें ये VIDEO, सफर के दौरान चाय पीने से कर लेंगे तौबा



8sf429eg viral चाय के शौकीन एक बार जरूर देख लें ये VIDEO, सफर के दौरान चाय पीने से कर लेंगे तौबा

Tea vendor use train toilet jet to wash flask: सफर के दौरान ‘गर्म चाय’ की आवाज सुनते ही जिन लोगों के मुंह में पानी आ जाता है, उन टी-लवर्स का इन दिनों वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर दिल टूटने वाला है. टी-लवर्स इस वीडियो में दिख रहे नजारे की उम्मीद भी नहीं कर सकते है, लेकिन जो नजारा देखने को मिल रहा है, उसे देखकर उनका मूड जरूर खराब होने वाला है. चौंका देने वाले इस वीडियो में एक शख्स ट्रेन के कोच के टॉयलेट में चाय वाले कंटेनर को धोता नजर आ रहा है, जिसे देखकर यूजर्स का कमेंट सेक्शन गुस्सा फूट पड़ा है. 

टी-लवर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर (Tea vendor Viral Video)

यूं तो चाय पीने वालों को ही पता है कि चाय की तलब कैसी होती है. अक्सर ट्रेन से सफर करने के दौरान चाय के पीने का मन कर ही जाता है. वहीं कुछ लोगों के लिए सिर दर्द की दवा ही चाय है, ऐसे लोगों के लिए ये वीडियो यकीनन किसी बुरे सपने से कम नहीं है. इस वीडियो को देखने के बाद टी-लवर्स का मूड तो खराब होगा ही, साथ ही उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचने में भी देर नहीं लगेगी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स ट्रेन के टॉयलेट में चाय की कंटेनर को धोते हुए नजर आ रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.

यहां देखें वीडियो

टॉयलेट में धोया चाय का कंटेनर (Train Ki Chai Ka Viral Video)

वीडियो में एक व्यक्ति ट्रेन के टॉयलेट में चाय के कंटेनर को धोता हुआ दिखता है. टॉयलेट के गंदे माहौल में चाय के कंटेनर को धोना न सिर्फ अनहाइजीनिक बल्कि यात्रियों के स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक हो सकता है. यह दृश्य दर्शाता है कि ट्रेन में सफाई की स्थिति कितनी गंभीर हो सकती है और यात्री किस तरह की स्थितियों का सामना कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर मचा बवाल (Train Ki Chai Ka Container Dhone Ka Video)

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के बाद, यूजर्स ने इसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ लोग इस पर हंसी-मजाक कर रहे हैं, तो वहीं अन्य यूजर्स इस पर अपना जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “क्या यह ट्रेन का टॉयलेट है या किसी रेस्टोरेंट का किचन?” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “ट्रेन में सफाई की कमी के कारण हम अपने स्वास्थ्य को खतरे में डाल रहे हैं.” यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है और कई लोग ट्रेन यात्रा के दौरान सफाई की स्थिति को लेकर रेलवे अधिकारियों से सवाल पूछ रहे हैं.

स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक (Train Viral Video)

टॉयलेट्स में चाय की कंटेनर धोना न केवल गंदगी फैलाने का कारण बनता है, बल्कि यह यात्रियों के स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक हो सकता है. ट्रेन के टॉयलेट में जो भी बैक्टीरिया और वायरस होते हैं, वे कंटेनर के संपर्क में आ सकते हैं और इससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है. इसके अलावा, चाय की कंटेनर में खाद्य पदार्थ होते हैं, जिनका साफ होना बहुत जरूरी होता है, लेकिन इस प्रकार के वातावरण में इसे धोना बिल्कुल भी उचित नहीं है. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो @yt_ayubvlogger23 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने सिर्फ ‘ट्रेन की चाय’ लिखा है. महज 1 दिन में इस वीडियो पर 3 करोड़ 40 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं, जबकि 1 लाख से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.

ये भी पढ़ें:-अब बिना DJ-शराब के शादी करने पर हो जाएंगे मालामाल





Source link

x