चाय बेचने या वीडियो बनाने से, सबसे ज्यादा पैसा कहां से कमा रहा है डॉली चायवाला?



<p>डॉली चाय वाला बीते कुछ समय से इंटरनेट पर स्टार बन चुका है. भारत के नागपुर के इंटरनेट स्टार डॉली चायवाला ने दुबई में अपने नए ऑफिस के उद्घाटन के साथ नई दुनिया में कदम रखा है. अब हर इंसान ये जानना चाहता है कि आखिर डॉली चायवाला की कमाई चाय से इतनी होती है या सोशल मीडिया से कमाता है.</p>
<h2>एक दिन में हुआ था फेमस</h2>
<p>बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल हुए थे. उस दौरान बिल गेट्स अपनी भारत यात्रा के दौरान डॉली चायवाला की टपरी पर भी गए थे। डॉली चायवाला की टपरी पर चाय पीते बिल गेट्स के वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया था. जिसके बाद से ही डॉली चाय वाला दुनियाभर में फेमस हो गया था.&nbsp;</p>
<h2>दुबई में बसेगा डॉली चायवाला</h2>
<p>डॉली चाय वाला इतना फेमस हो चुका है कि अब वो लगभग हर महीने दुबई जाता है. दुबई में ऑफिस के उद्घाटन का वीडियो पिछले ही महीने वायरल हुआ था, जिसमें डॉली, जिनका असली नाम सुनील पाटिल है. दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करते नजर आ रहे थे.&nbsp;</p>
<h2>कौन है डॉली चायवाला&nbsp;</h2>
<p>डॉली चायवाला पिछले 16 वर्षों से नागपुर के सदर इलाके में अपनी चाय की टपरी चला रहा है. डॉली के चाय बनाने का अंदाज लोगों को काफी पसंद है. बिल गेट्स के साथ चाय पीते हुए नजर आने के बाद वह रातों रात स्टार बन गया था. इसके बाद कई फूड ब्लॉगर्स ने भी उनकी दुकान पर आकर खूब वीडियो बनाए थे.&nbsp;</p>
<h2>कितनी होती है कमाई</h2>
<p>आज के वक्त हर कोई ये जानना चाहता है कि डॉली चाय वाला कितना कमाता है. जानकारी के मुताबिक वह एक दिन में करीब 500 कप तक चाय बेचता है. सोहेल खान समेत कई स्टार्स उनकी दुकान पर चाय पी चुके हैं. इतना ही नहीं डॉली चायवाला को अब स्पॉन्सरशिप मिल रही है. वह प्रोडक्ट प्रमोशन के लिए भी बुलाए जाता है, जिससे उसकी अलग से कमाई होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह चाय बेचकर हर दिन साढ़े तीन से 4 हजार रुपये की कमाई करता है. वहीं हर महीने वह लाखों रुपये चाय बेचकर ही कमा लेता है.</p>
<h2>सोशल मीडिया से कमाई</h2>
<p>डॉली चायवाला की कमाई सोशल मीडिया से भी होती है. इसके अलावा बीते कुछ समय से डॉली चाय वाले की कमाई प्रोडक्ट प्रमोशन से भी हो रही है. डॉली चाय वाला हर महीने लाखों रुपये इन तरीकों से कमा रहा है।</p>



Source link

x