चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में इस गेंदबाज के न होने से नवजोत सिद्दू नाराज, कहा- मैं होता तो उसे जरूर रखता
Last Updated:
पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने चयन समिति के मोहम्मद सिराज को बाहर करने के फैसले पर सवाल उठाए हैं. सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है.
नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति के मोहम्मद सिराज को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय वनडे टीम से बाहर करने के फैसले पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि मैं रहता तो उन्हें जरूर पिक करता.
सिद्दू ने कहा, “चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम को देखकर लगता है कि चयनकर्ताओं ने ऑलराउंडरों को महत्व दिया है. टीम में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर जैसे चार क्वालिटी ऑलराउंडर हैं. और यह टीम कठिन परिस्थितियों में भी मजबूती से खड़ी रह सकती है. लेकिन अगर मुझे टीम चुननी होती, तो मैं चार तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर खिलाता. मैं मोहम्मद सिराज को टीम में जरूर रखता.”
BCCI की नई पॉलिसी से खुश नहीं टीम इंडिया, रोहित शर्मा बोले- सब मेरे को आकर…
नवजोत सिंह सिद्दू ने आगे कहा, “कारण यह है कि जब हमने वेस्टइंडीज में चार स्पिनरों को शामिल किया था, तो आपने उनमें से एक (युजवेंद्र चहल) को बाहर कर दिया और उसे एक भी मैच नहीं खिलाया. लेकिन अगर आप शारजाह और दुबई की परिस्थितियों को देखें, तो वहां स्पिनर उतने प्रभावी नहीं होते. थोड़ा बहुत इधर-उधर, लेकिन कुल मिलाकर मुझे टीम में अच्छा संतुलन दिखता है.”
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 19, 2025, 13:30 IST