चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्या बदल जाएगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा ने किया इशारा
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब कुछ ही दिन दूर है। इसमें हिस्सा लेने वाली सभी आठ टीमों के स्क्ववाड का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि अभी भी अगर कुछ बदलाव करने हों तो किए जा सकते हैं। इस वक्त पाकिस्तान और दुबई में स्टेडियम तैयार किए जा रहे हैं, जो काम जल्द ही हो जाएगा। इस बीच सवाल ये उठने शुरू हो गए हैं कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में कुछ बदलाव किए जाएंगे। पिछले दो दिन में ऐसा कुछ हुआ है, जिससे इस तरह की बातें की जा रही हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज से पहले जब कप्तान रोहित शर्मा मीडिया से बात करने के लिए आए तो उनसे इसको लेकर भी सवाल किया गया। उन्होंने साफ साफ तो कुछ नहीं कहा, लेकिन इशारों इशारों में पूरी कहानी कह गए।
वरुण चक्रवर्ती की वनडे सीरीज के लिए टीम में एंट्री
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान बीसीसीआई की ओर से किया गया था तो उसमें वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल नहीं था। लेकिन सीरीज शुरू होने से ठीक दो दिन पहले उन्हें टीम में ले लिया गया। मजे की बात ये रही कि ना तो कोई खिलाड़ी चोटिल हुआ है और ना ही कोई बाहर हुआ है, इसके बाद भी वरुण चक्रवर्ती की एंट्री करा दी जाती है। जसप्रीत बुमराह वनडे सीरीज के पहले दो मैच नहीं खेल पाएंगे, ये तो पहले से तय था, लेकिन अब वे तीसरा मैच भी शायद मिस कर जाएं। उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर भी सस्पेंस है।
वरुण चक्रवर्ती को लेकर क्या बोले रोहित शर्मा
वरुण चक्रवर्ती के अचानक टीम में आने से चर्चाएं और भी तेज हो गई हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि वे इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में खेलेंगे। यानी उन्हें वनडे डेब्यू का मौका मिलने वाला है। इस बीच भारत बनाम इंग्लैंड पहले मुकाबले से पहले जब रोहित शर्मा से वरुण चक्रवर्ती और चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वरुण ने जरूर कुछ अलग कर दिखाया है, लेकिन हम जानते हैं तो वे अभी टी20 क्रिकेट खेलकर आ रहे हैं और अब वनडे सीरीज होनी है। उनका कहना है कि वरुण चक्रवर्ती में कुछ अलग है और हम एक विकल्प चाहते थे, इसलिए उन्हें वनडे सीरीज में मौका दिया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी में वरुण चक्रवर्ती को ले जाने को लेकर जब रोहित से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी विचार नहीं किया जा रहा है, लेकिन इतना तय है कि वे अपनी दावेदारी जरूर पेश कर रहे हैं।
इससे पहले भी आईसीसी टूर्नामेंट में हो चुका है बदलाव
भारत की ओर से अगर चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में बदलाव होता है तो ये कोई नई बात नहीं होगी, बाकी टीमों के अलावा टीम इंडिया में भी ऐसा होता आया है। साल 2021 में टी20 विश्व कप से पहले अचानक अक्षर पटेल को बाहर कर शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया में एंट्री कराई गई थी। वहीं साल 2023 में जब भारत में वनडे विश्व कप हुआ तो उसमें भी अक्षर पटेल को जगह दी गई थी, लेकिन आखिरी वक्त में फिर से उन्हें बाहर कर रविचंद्रन अश्विन को टीम में जग दी जाती है। यानी इससे पहले दो आईसीसी टूर्नामेंट में ऐसा हो चुका है, इसलिए इस बार भी संभावनाएं खुली हुई हैं। वैसे भी आईसीसी के नियमों के अनुसार 12 फरवरी तक टीमें अपने स्क्ववाड में चाहें तो बदलाव कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें
भारत में वनडे सीरीज जीतने के लिए तरस रहे हैं अंग्रेज, इतने साल का सूखा नहीं हो रहा खत्म
नागपुर में दिखता है विराट कोहली और रोहित शर्मा का जलवा, दोनों ने मिलकर ठोके हैं इतने रन