चैंपियंस ट्रॉफी में धाकड़ खिलाड़ी को बहुत मिस करेगी टीम इंडिया, पिछले 2 टूर्नामेंट में रहा टॉप रन स्कोरर


Champions Trophy 2025

Image Source : GETTY
विराट कोहली और शिखर धवन

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की 2 सबसे सफल टीमों की बात की जाए तो वो हैं- भारत और ऑस्ट्रेलिया। दोनों ही टीमों ने 2-2 बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके बाद टीम इंडिया के पास 2017 में लगातार दूसरी बार इस खिताब को जीतने का मौका था लेकिन फाइनल में पाकिस्तान ने जीत दर्ज करते हुए भारतीय फैंस का सपना चकनाचूर कर दिया। इस बार टीम इंडिया तीसरा खिताब जीतने के इरादे से टूर्नामेंट में उतरेगी। हालांकि टीम इंडिया को उस धाकड़ खिलाड़ी का साथ इस बार नहीं मिल पाएगा जिसका पिछले 2 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाने में सबसे बड़ा योगदान रहा था। 

तीसरे खिताब पर टीम की नजर

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 8 साल बाद होने जा रहा है। आखिरी बार 2017 में खेला गया था और उससे पहले 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का इंग्लैंड में आयोजन हुआ था। टीम इंडिया इन दोनों ही टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी। 2013 में टीम इंडिया ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर दूसरी बार खिताब जीता था जबकि 2017 के फाइनल में टीम खिताब जीतने से चूक गई थी। इन दोनों ही टूर्नामेंट के भारत के स्टार बल्लेबाज का बल्ला जमकर बोला था और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। हालांकि 2025 में टीम इंडिया को इस धाकड़ खिलाड़ी की कमी जरूर महसूस होगी। जिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, वो कोई और नहीं बल्कि शिखर धवन हैं।

गब्बर को मिस करेगी टीम

शिखर धवन 2013 और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के टॉप रन स्कोरर रहे थे। धवन के दम पर ही टीम इंडिया ने दोनों बार फाइनल तक का सफर तय किया था। इस दौरान टीम एक बार चैंपियन भी बनीं थी लेकिन इस बार वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि वह पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL को अलविदा कह चुके हैं। धवन ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में 5 पारियों में 90 से भी ज्यादा के औसत से 363 रन बनाए थे जबकि 2017 में 338 रन उनके बल्ले से निकले थे। इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी में वह भारत के लिए कितने बड़े बल्लेबाज रहे हैं। 

भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल।

यह भी पढ़ें:

रोहित शर्मा के निशाने पर शाहिद अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी में हो सकता है ध्वस्त

Champions Trophy: गिल को उपकप्तान बनाए जाने से खुश नहीं दिग्गज, जायसवाल के सपोर्ट में दिया बड़ा बयान

Latest Cricket News





Source link

x