चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को लग सकता है एक और झटका, टीम इंडिया ने किया करिश्मा तो होगा भयंकर नुकसान


indian cricket team

Image Source : GETTY
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को लग सकता है एक और झटका

Champions Trophy 2025 India Schedule: आखिरकार आईसीसी ने अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। लंबे समय से इसका मामला उलझा हुआ था, लेकिन अब सब कुछ साफ है। पहले से ही इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि टीम इंडिया अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी, अब इस पर आईसीसी की मोहर लग गई है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला 19 फरवरी को खेला जाएगा। जब मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें कराची में आमने सामने होंगी। वहीं बात अगर भारत की करें तो टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को करेगी, जब उसका पहला मैच बांग्लादेश से होगा। 9 मार्च को होने वाले फाइनल से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक और बड़ा झटका लग सकता है। लेकिन इसके लिए टीम इंडिया को करिश्मा करना होगा। 

पीसीबी को मुंह की खानी पड़ी, बीसीसीआई ने एक नहीं सुनी

पीसीबी ने लाख कोशिश की कि किसी भी तरह से टीम इंडिया को पाकिस्तान बुलाया जाए और यहां यानी पाकिस्तान में खेलने पर मजबूर किया जाए। लेकिन बीसीसीआई ने एक नहीं सुनी। बीसीसीआई ने आईसीसी को साफ कर दिया था कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी, बाकी जो कुछ भी होगा, देख लिया जाएगा। पीसीबी इस पूरे मामले पर काफी दिन तक अड़ा रहा, लेकिन जब बीसीसीआई ने नहीं सुनी तो आखिरकार उन्हें झुकना पड़ा। अब चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर किया जाएगा। टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलेगी, लेकिन बाकी टीमों को पाकिस्तान के कराची, रावलपिंडी और लाहौर में खेलने का मौका दिया जाएगा। 

9 मार्च के फाइनल को लेकर आईसीसी ने रखी कंडीशन 

इस बीच आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी का जो शेड्यूल जारी किया है, उसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि 9 मार्च को लाहौर में टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। लेकिन अगर टीम इंडिया ने फाइनल में एंट्री कर ली तो फिर लाहौर से इसकी मेजबानी छिन जाएगी। आईसीसी ने साफ किया है कि टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने की​ स्थिति में महामुकाबला दुबई में ही खेला जाएगा। यानी पाकिस्तान को पहले ही कई झटके लगे हैं, लेकिन अगर भारतीय क्रिकेट टीम ने कहीं फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली तो एक और जोर का झटका लगेगा। वैसे भी आज की तारीख में क्रिकेट की दुनिया पर भारत का राज है। भारतीय टीम के मैच देखने के लिए पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा टीआरपी होती है, अब लीग चरण में पाकिस्तान इससे हाथ धो ही चुका है। लेकिन अगर फाइनल भी दुबई में हुआ तो पीसीबी को दोहरा झटका लगेगा। 

टीम इंडिया 4 मार्च को दुबई में खेलेगी अपना सेमीफाइनल मैच 

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल कहां होगा, इसका आखिरी फैसला बाद में लिया जाएगा, यही वजह है कि आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल के बीच काफी गैप रखा है। पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में होगा। ये भारतीय टीम का सेमीफाइनल है। यानी इस दिन टीम इंडिया किसी भी विरोधी टीम के साथ अपना मैच खेलेगी। दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को है, जो लाहौर में खेला जाएगा। यानी चार मार्च की रात तक ये तय हो जाएगा कि टीम इंडिया फाइनल में जा रही है कि नहीं। पहले सेमीफाइनल और फाइनल के बीच 5 दिन का अंतराल रखा गया है, ताकि इस बीच तैयारियों को अमलीजामा पहनाया जा सके। 

भारतीय टीम के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा फाइनल का वेन्यू 

टीम इंडिया एक बार फिर से रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मैदान में उतरेगी। भारतीय टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। पिछले साल खेले गए वनडे विश्व कप में भी भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची थी। अब भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी फिट और फार्म में रहे तो चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलने का भी मौका मिल सकता है। वहीं पीसीबी चाहेगी कि टीम इंडिया फाइनल ना खेल पाए, ताकि फाइनल उसके ही पास रहे और लाहौर में खेला जाए। कुल मिलाकर जब चैंपियंस ट्रॉफी के मैच चल रहे होंगे, उस वक्त सभी नजर इन समीकरणों पर भी होगी, जो काफी ज्यादा दि​लचस्प हो सकते हैं। 

चैंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम:

19 फरवरी :  पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची, पाकिस्तान

20 फरवरी : बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी : अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची, पाकिस्तान
22 फरवरी : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान
23 फरवरी : पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी : बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी, पाकिस्तान
25 फरवरी : ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी, पाकिस्तान
26 फरवरी : अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान
27 फरवरी : पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, पाकिस्तान
28 फरवरी : अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर, पाकिस्तान
1 मार्च : दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची, पाकिस्तान
2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च : सेमीफाइनल 1, दुबई
5 मार्च : सेमीफाइनल 2, लाहौर, पाकिस्तान
9 मार्च : फाइनल, लाहौर (जब तक कि भारत क्वालीफाई न कर ले, यह दुबई में खेला जाएगा)

यह भी पढ़ें 

IND vs AUS: बदले हुए समय पर शुरू होगा चौथा टेस्ट, नोट कीजिए टाइम नहीं तो छूट जाएगा मुकाबला

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, तीन महीने तक नहीं हो पाएगी इस खिलाड़ी की वापसी

Latest Cricket News





Source link

x