चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, आखिर क्यों प्लेइंग 11 से बाहर हो गए विराट कोहली

[ad_1]

Virat Kohli

Image Source : AP
विराट कोहली

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खत्म होने के बाद अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में केला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में विराट कोहली को जगह नहीं मिली है, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी पहले सभी की टेंशन जरूर बढ़ गई है। भारतीय टीम लंबे समय के बाद इस फॉर्मेट में खेलने मैदान पर उतर रही है और ऐसे में फैंस को कोहली की वापसी का भी इंतजार काफी बेसब्री से था जो अब थोड़ा और बढ़ गया है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय विराट के नहीं खेलने के पीछे के कारण का भी खुलासा किया।

कोहली के घुटने की समस्या की वजह से नहीं खेल रहे ये मुकाबला

इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, जिसमें उन्होंने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान मुकाबले से ठीक एक दिन पहले ही कर दिया था। वहीं टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा को डेब्यू करने का मौका मिला है। इसके अलावा विराट कोहली के इस मैच में नहीं खेलने की वजह का खुलासा कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय किया। रोहित ने बताया कि कोहली इस मैच में नहीं खेल रहे हैं क्योंकि उन्हें पिछली रात घुटने में तकलीफ थी और हम अभी उनको लेकर किसी तरह का खतरा नहीं उठाना चाहते हैं जिसके चलते हमने उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया है।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन

भारतीय टीम को इस तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है जिससे पहले कोहली के घुटने में आई इस समस्या ने पूरी टीम की टेंशन को जरूर बढ़ा दिया है। अब इस सीरीज के बाकी बचे 2 मैचों में कोहली मैदान पर खेलने उतरते हैं या नहीं इसपर सभी की नजरें रहने वाली हैं। टीम इंडिया की पहले वनडे मैच की प्लेइंग 11 को लेकर बात की जाए तो उसमें लंबे समय के बाद मोहम्मद शमी की वापसी जरूर देखने को मिली है, इसके अलावा हार्दिक पांड्या भी खेल रहे हैं।

ये भी पढ़ें

इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज में इस नई जर्सी में नजर आएगी टीम इंडिया, BCCI ने उठाया पर्दा

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्या बदल जाएगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा ने किया इशारा

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link

x