चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही पाकिस्तान पहुंचा इस टीम का दल, खेली जाएगी ट्राई सीरीज
क्रिकेट जगत में इस समय पाकिस्तान क्रिकेट सुर्खियों में हैं। अगले साल पाकिस्तान की धरती पर ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है जिसमें दुनियाभर की टीमें शिरकत करेंगी। हालांकि टीम इंडिया टूर्नामेंट के अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी क्योंकि हाल ही में BCCI और PCB हाईब्रिड मॉडल पर सहमत हो गए। इससे पहले पाकिस्तान में एक ट्राई सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में मेजबान पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीकी की टीम भी हिस्सा लेगी। इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड की टीम ने अपना एक दल पाकिस्तान भेजा है।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेली जाएगी सीरीज
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने फरवरी की शुरुआत में होने वाली ट्राई सीरीज से पहले सुरक्षा और अन्य इंतजामात का जायजा लेने एक दल पाकिस्तान भेजा है। मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के अलावा सीरीज में साउथ अफ्रीका भी भाग लेगी। पाकिस्तान में फरवरी मार्च में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होना है। न्यूजीलैंड के दल में सुरक्षा विशेषज्ञ रेग डिकासन और न्यूजीलैंड खिलाड़ियों के संघ के प्रतिनिधि ब्राड रोडेन हैं जो कराची और लाहौर में सुरक्षा इंतजामों और अन्य तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे हैं।
इसी दौरान आईसीसी का एक दल भी आठ टीमों की चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का आकलन करने पहुंचा है। आईसीसी दल ने लाहौर और रावलपिंडी जाने से पहले कराची के नेशनल स्टेडियम का दौरा किया। पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि किसी भी बड़े टूर्नामेंट से पहले इस तरह का दौरा होता है। न्यूजीलैंड और आईसीसी के दल ने कराची, लाहौर और रावलपिंडी में स्टेडियम में चल रहे मरम्मत और नवीनीकरण के काम का जायजा लिया। पीसीबी चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले स्टेडियम तैयार करने पर 12 अरब रूपये खर्च कर रहा है।
ट्राई सीरीज 2025 का पूरा शेड्यूल
- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, पहला वनडे मैच: 8 फरवरी, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम
- न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा वनडे मैच: 10 फरवरी, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम
- पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, तीसरा वनडे मैच: 12 फरवरी, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम
- ट्राई सीरीज, फाइनल: 14 फरवरी, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम
(Inputs- PTI)