चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया रेडी, कब और कितने बजे होगा ऐलान
Team India Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया तैयार है। अब बस इंतजार उस वक्त का किया जा रहा है कि बीसीसीआई की ओर से ऐलान किया जाए कि कौन कौन से वे धुरंधर होंगे, जो इस बार इस बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। वैसे तो 12 जनवरी से पहले ही टीम की घोषणा हो जानी थी, लेकिन इसमें थोड़ी से देरी हुई है। इस बीच अब वो दिन और वक्त तय हो गया है, जब भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा। खास बात ये है कि टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर और कप्तान रोहित शर्मा मीडिया के सामने आकर टीम बताएंगे, साथ ही सवालों के जवाब भी देंगे।
18 जनवरी को होगा भारतीय टीम का ऐलान
बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने उन खिलाड़ियों के नाम तय कर दिए हैं, जो इस बार चैंपियंस ट्रॉफी को भारत में लाने के लिए मैदान में उतरेंगे। इसे बस अंतिम रूप दिया जाना है और इसके बाद घोषणा कर दी जाएगी। अब खबर सामने आई है कि 18 जनवरी यानी शनिवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे टीम सामने आ जाएगी। इस दौरान अजीत अगरकर और रोहित शर्मा मौजूद रहेंगे। इससे होगा ये कि कौन सा खिलाड़ी क्यों चुना गया है और कोई खिलाड़ी क्यों नहीं चुना गया है, ये भी सवालों के माध्यम से पता चल सकेगा।
जसप्रीत बुमराह को लेकर अभी भी सस्पेंस
वैसे तो 15 खिलाड़ी, जो चुने जाने हैं, उनके नाम करीब करीब पक्के हैं, लेकिन मामला फंसा हुआ था जसप्रीत बुमराह को लेकर। वे टीम इंडिया के एक अभिन्न हिस्सा हैं और उनके बिना इतने बड़े टूर्नामेंट में उतरने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता। लेकिन टेंशन ये है कि वे ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। अब देखना यही दिलचस्प होगा कि बुमराह को लेकर सेलेक्टर्स क्या फैसला करते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए घोषित होगी भारतीय टीम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच भी खेलेगी, जो दोनों टीमों की तैयारी के लिए अहम होंगे। माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एक ही टीम होगी। हां, ये जरूर हो सकता है कि बुमराह को केवल चैंपियंस ट्रॉफी में ही मौका दिया जाए। बाकी टीम समान हो सकती है। टीम इंडिया में शामिल होने के दावेदार तो बहुत हैं, लेकिन 15 का ही चुनाव किया जाना है। इसलिए खिलाड़ियों की भी धुकधकी बढ़ी होगी। हर किसी की कोशिश होती है कि आईसीसी टूर्नामेंट में अपने देश के लिए खेलकर नाम रोशन किया जाए। इस सारे मामले से 18 जनवरी को दोपहर साढ़े 12 बजे पर्दा हट जाएगा।
यह भी पढ़ें
अपने ही घर पर बाबर आजम का डिब्बा गोल, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले नई मुसीबत
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने बहुत सस्ते दाम पर खरीद लिया ये खिलाड़ी, अब लगाया रनों का अंबार