चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कितने बजे शुरू होंगे टीम इंडिया के मुकाबले, नोट कर लीजिए टाइम, नहीं तो छूट जाएगा मैच
रोहित शर्मा और विराट कोहली
Champions Trophy 2025 Match Timing: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज अब से बस कुछ ही दिन बाद होने वाला है। टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में इंग्लैंड का सूपड़ा साफ कर दिया है, अब टीम नए मनोबल के साथ इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए मैदान में उतरेगी। वैसे तो चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच 19 फरवरी को खेला जाएगा, जब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें कराची के मैदान में आमने सामने होंगी। लेकिन टीम इंडिया का मिशन 20 फरवरी से शुरू होगा। इस बीच आपको पता होना चाहिए कि भारत के मैच कितने बजे से शुरू होंगे। अगर आपको वक्त पता नहीं होगा तो इस बात की पूरी आशंका है कि आपका मैच छूट जाएगा। लेकिन चिंता मत कीजिए हम आपको पूरी जानकारी देंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का शेड्यूल
भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को खेलेगी। इस दिन भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने सामने होंगी। इसके बाद खेला जाएगा, क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा मैच यानी भारत बनाम पाकिस्तान। भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी यानी रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर होना है। चार दिन में दो मैच खेलकर टीम इंडिया को रेस्ट मिलेगा, क्योंकि उसका अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। ये मैच 2 मार्च को होना है। भारत के सभी लीग मुकाबले दुबई में ही खेले जाएंगे। इसके बाद अगर टीम इंडिया आगे जाती है तो फिर सेमीफाइनल की बारी आएगी। ये मैच भी भारतीय टीम यहीं पर खेलेगी।
दिन में ढाई बजे से शुरू होंगे चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के मैच
इस बीच अगर मैच के टाइम की बात की जाए तो चैंपियंस ट्रॉफी के मैच दोपहर बाद ढाई बजे से खेले जाएंगे। इससे ठीक आधे घंटे पहले यानी दो बजे टॉस होगा। पहली बॉल 2 बजकर 30 मिनट पर डाल दी जाएगी। पाकिस्तान को इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिली है, लेकिन भारत के मैच दुबई में होंगे, लेकिन इसके बाद भी भारतीय समय अनुसार सारे मैच ढाई बजे से ही शुरू होंगे। यानी भारत का मुकाबला देखने के लिए आपको दो बजे से ही अपने टीवी के सामने बैठना होगा या फिर मोबाइल देखना होगा। इस बीच आपको इंडिया टीवी पर भी पल पल की जानकरी मिलती रहेगी। वो भी हमारे लाइव ब्लॉग के माध्यम से। इसलिए आप इंडिया टीवी पर हर अपडेट जानने के लिए आ सकते हैं। आपको यहां एक्सक्लूसिव खबरें भी मिलेंगी।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।
रिजर्व प्लेयर्स: यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे।
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान ने आईसीसी रैंकिंग में लगा दी छलांग, देखती रह गई वर्ल्ड चैंपियन टीम