चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम को खलेगी इस प्लेयर की कमी, सुरेश रैना ने बताया नाम
Suresh Raina On Suryakumar Yadav: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया में कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को मिली है। वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी गई है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलने वाले 6 प्लेयर्स को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है। इनमें सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और ईशान किशन शामिल हैं। वहीं रविचंद्रन अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को सूर्यकुमार की कमी खलेगी और वह टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते थे।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सूर्यकुमार को नहीं मिली जगह
सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि सूर्यकुमार विश्व कप टीम का अभिन्न अंग थे। वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो मैदान के किसी भी स्थान पर शॉट मार सकता है। वह खेल के किसी भी स्टेज में नौ रन प्रति ओवर की दर से रन बना सकता है। वह अपने खास खेल से विरोधी टीम पर हावी होने की क्षमता रखता है। अगर सूर्यकुमार टीम में होते तो वह एक्स फैक्टर होते। टीम को उसकी कमी खलेगी। अब जिम्मेदारी चोटी के तीन बल्लेबाजों पर होगी जो कि अभी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। सूर्यकुमार एक ऐसा बल्लेबाज है जो किसी भी तरह की स्थिति में बल्लेबाजी कर सकता है।
सूर्या भारत के लिए खेल चुके 37 वनडे मैच
सूर्यकुमार यादव अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। उनके पास वह काबिलियत है कि वो मैदान के किसी भी कोने में स्ट्रोक लगा सकें। उन्होंने टीम इंडिया के लिए साल 2021 में वनडे में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने 37 वनडे मैचों में 773 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक भी शामिल हैं।
चोट से उबर से रहे हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महीने के शुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान हुई पीठ की ऐंठन से उबर रहे हैं वहीं शमी ने एड़ी की चोट से उबरने के बाद विश्व कप 2023 के बाद पहली बार वनडे टीम में वापसी की है। सुरेश रैना ने कहा कि सिराज अभी टीम में जगह बना सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया में सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन आप 12 फरवरी तक टीम में बदलाव कर सकते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि अगर बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो सिराज टीम में वापस आ सकते हैं।
हर्षित राणा ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उसके पास अच्छी गति, वेरिएशन, यॉर्कर है। वह और अर्शदीप सिंह दोनों डेथ ओवरों में गेंदबाजी कर सकते हैं लेकिन मुझे अब भी लगता है कि अगर बुमराह नहीं हैं तो सिराज बेहतर ऑप्शन हैं।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
साजिद खान ने टेस्ट में किया बड़ा करिश्मा, दिग्गज खिलाड़ी के रिकॉर्ड की बराबरी
मोहम्मद रिजवान ने पूरा किया ‘अनोखा शतक’, पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में किया कमाल