चौक-चौराहे पर लगा ऐसा पोस्टर, गाड़ी रोक-रोक कर देख रहे लोग, सुपरस्टार बना लूडो भाई!

[ad_1]

Last Updated:

देवास में इन दिनों लोगों की नजर सड़क किनारे लगे पोस्टर से हट नहीं रही है. पोस्टर के जरिये लूडो नाम के कुत्ते को जन्मदिन की बधाई दी गई है.

चौक-चौराहे पर लगा ऐसा पोस्टर, गाड़ी रोक-रोक कर देख रहे लोग, स्टार बना लूडो भाई!

देसी कुत्तों को पालने की अपील करता पोस्टर हो रहा है वायरल (इमेज- फाइल फोटो)

दुनिया में कुत्तों को सबसे वफादार जानवर माना जाता है. अपने मालिक के लिए कुत्ते कुछ भी कर गुजरते हैं. यही कारण है कि ज्यादातर लोग अपनी सुरक्षा के लिए कुत्ते पालते हैं. हालांकि, अब डॉग्स की कई ब्रीड आ गई है. कुछ को स्पेशली सिक्युरिटी के लिए ब्रीड करवाया जाता है. वहीं कई ब्रीड्स बस शो के लिए होते हैं. इनके मालिक अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए इन्हें पालते हैं.

भले ही दुनिया में डॉग्स की कितनी भी ब्रीड आ जाए, भारत की सड़कों पर आपको देसी कुत्तों की भरमार दिख जाएगी. नगर निगम भले ही इनकी संख्या कंट्रोल करने के लिए अभियान चलाए, ये दिन दोगुनी रात चौगुनी रफ़्तार से बढ़ रहे हैं. भारत में इन देसी कुत्तों के अटैक के मामले भी सामने आते रहते हैं. कई जगहों पर तो ये डॉग्स चिंता का विषय बन चुके हैं. लेकिन देवास में एक पोस्टर लगा कर इन देसी डॉग्स के तारीफ के पुल बांधे जा रहे हैं.

लगाए गए पोस्टर
देवास ने कई चौक-चौराहे पर एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पोस्टर में एक जंगली कुत्ते को जन्मदिन की बधाई दी गई है. इस देसी डॉग का नाम लूडो है. पोस्टर में लूडो को जन्मदिन की बधाई देते हुए उसकी खासियत का भी जिक्र किया गया है. ये लूडो प्रिय के साथ-साथ वफादार और साथ ही खूंखार भी है. पोस्टर में लूडो के साथ कई अन्य जंगली कुत्तों की तस्वीरें भी नजर आई.



[ad_2]

Source link

x