छपरा की महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर, सिक्की बरुआ और बांस से बने उत्पादों की बढ़ रही डिमांड


छपरा: जिले की महिलाएं अब आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रही हैं. जीविका से जुड़े प्रशिक्षण कार्यक्रमों के तहत, महिलाएं सिक्की बरुआ और बांस की लकड़ी से आकर्षक और उपयोगी सामान तैयार कर रही हैं, जिनकी बाजार में भारी मांग है. ये महिलाएं चूड़ियां, अनाज रखने वाले डब्बे, डलिया, दौरी, टोकरी, फूल स्टैंड, ट्रे, अलमारी और कई अन्य उत्पाद तैयार करती हैं, जो घर की सजावट में चार चांद लगाते हैं और पर्यावरण के अनुकूल होते हैं.

बाजार में बढ़ी मांग, ऑर्डर पर बन रहे हैं प्रोडक्ट
इन हस्तनिर्मित उत्पादों की बढ़ती लोकप्रियता के कारण न केवल स्थानीय लोग, बल्कि पटना, झारखंड और उत्तर प्रदेश के ग्राहक भी ऑर्डर देकर ये सामान मंगवा रहे हैं. ये महिलाएं अपनी मेहनत से न केवल अपने घरों की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही हैं, बल्कि छपरा के मांझी, रिविलगंज, और गरखा प्रखंड की कई अन्य महिलाएं भी इस काम से जुड़कर अपनी आजीविका कमा रही हैं. विशेष रूप से मांझी प्रखंड के बरेजा गांव में दो दर्जन से अधिक महिलाएं इस हस्तकला उद्योग से जुड़ी हुई हैं, और इनके उत्पादों की मांग लगातार बढ़ रही है.

प्रशिक्षण से बदली जिंदगी, स्टॉल्स से बढ़ी कमाई
पूजा कुमारी यादव, जो इस उद्योग से जुड़ी हैं, ने बताया, सिक्की बरुआ और बांस की लकड़ी से बने हमारे उत्पादों की मार्केट में काफी डिमांड है. हम पटना, सोनपुर मेला और बिहार के अन्य जिलों में स्टॉल लगाकर भी अपने सामान बेचते हैं, जिससे अच्छी खासी कमाई होती है. पहले हम सभी महिलाएं बेरोजगार थीं, लेकिन जीविका के प्रशिक्षण ने हमें आत्मनिर्भर बना दिया है.

पूजा ने आगे बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर उन्होंने सिक्की बरुआ से 10,000 राखियों का ऑर्डर पूरा किया था. इसके अलावा, कलम स्टैंड, फूल स्टैंड, डलिया, ट्रे, अलमारी, दौरी, और अनाज रखने वाले डब्बे जैसे कई उत्पाद वे तैयार करती हैं, जिनकी मांग स्थानीय बाजारों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और झारखंड से भी हो रही है.

महिलाओं की आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम
इन उत्पादों को बनाकर महिलाएं अपने परिवारों की मदद कर रही हैं और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम उठा रही हैं. पूजा कुमारी यादव ने बताया, अब छपरा की महिलाएं बेरोजगार नहीं हैं. हम न केवल अपने परिवार का सहयोग कर रहे हैं, बल्कि समाज में भी एक मिसाल कायम कर रहे हैं.

Tags: Bihar News, Chapra news, Local18



Source link

x