छपरा में G9 केला की खेती से बढ़ रही किसानों की आय! जानिए कैसे कमाए अधिक मुनाफा


विशाल कुमार/ छपरा: छपरा जिले के किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा कई योजनाए चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ उठाकर किसान बेहतर फसल उत्पादन कर रहे हैं. इस बढ़ती पैदावार के चलते किसानों की आमदनी में भी वृद्धि हो रही है. फिलहाल, जिले में 200 हेक्टेयर भूमि पर G9 वैरायटी का केला लगाने का लक्ष्य रखा गया है और इसके लिए किसानों को अनुदान भी दिया जा रहा है.

अनुदान योजना का लाभ उठाएं किसान
किसानों को G9 वैरायटी का केला लगाने के लिए पहले उद्यान विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद, उन्हें प्रति पौधा ₹2.50 का अनुदान दिया जाएगा. केला लगाने के एक साल बाद, प्रति पौधा ₹5 का अतिरिक्त अनुदान भी मिलेगा. इस योजना के तहत, किसानों को उनकी लागत से दोगुना अनुदान दिया जा रहा है, जिसके चलते किसान G9 वैरायटी का केला लगाने के लिए प्रेरित हो रहे हैं.

कृषि सलाहकार की सलाह
कृषि सलाहकार सुनील कुमार ने बताया कि मक्का, धान और गेहूं की खेती की तुलना में G9 केले की खेती से किसान अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस वैरायटी के केले की खेती करने पर किसानों को अनुदान भी दिया जा रहा है, जिससे उन्हें अतिरिक्त लाभ हो रहा है. खासकर गरखा, मांझी, और दिघवारा प्रखंडों में बड़े पैमाने पर किसान G9 केला उगा रहे हैं.

बाढ़ से प्रभावित खेती
हालांकि, सुनील कुमार ने यह भी बताया कि बाढ़ की वजह से 200 हेक्टेयर भूमि पर केला की खेती का लक्ष्य पूरा करना मुश्किल हो रहा है, क्योंकि कई इलाकों में खेतों में बाढ़ का पानी भरा हुआ है. इसके बावजूद, उन्होंने कहा कि G9 वैरायटी का केला बाजार में महंगे दामों पर बिकता है, जिससे किसानों की आय में काफी वृद्धि हो सकती है.

आय बढ़ाने का सुनहरा मौका
सारण की जमीन पर G9 वैरायटी के केले की खेती को किसानों के लिए फायदे का सौदा बताया जा रहा है. इस वैरायटी के केला लगाने से न केवल किसानों को अनुदान मिल रहा है, बल्कि वे इससे अच्छी कमाई भी कर सकते हैं. कृषि विभाग की योजनाओं के सहयोग से किसान अपने आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं.

Tags: Bihar News, Chapra news, Local18



Source link

x