छह साल की उम्र में कप धो धो कर गुजारा बचपन, कॉलेज की फीस भरने के लिए नहीं थे पैसे, खुद कर दी थी मौत की भविष्यवाणी



rh53ktig om छह साल की उम्र में कप धो धो कर गुजारा बचपन, कॉलेज की फीस भरने के लिए नहीं थे पैसे, खुद कर दी थी मौत की भविष्यवाणी

फिल्म अर्ध सत्य की इस पिक में अमरीश पुरी के पीछे नजर आ रहा शख्स कौन है, क्या आप जानते हैं. ये वो एक्टर है जिसका बचपन बेहद मुफलिसी के बीच बीता. बड़े हुए तो कॉलेज की फीस भरने तक के पैसे नहीं थे. उसके बावजूद अपनी एक्टिंग के दम पर वो मुकाम हासिल किया कि सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड भी उनका फैन हो गया. ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि ओम पुरी हैं. जिनकी जिंदगी में बहुत से उतार चढ़ाव आए. लेकिन उनका असर उन्होंने कभी अपनी एक्टिंग पर नहीं पड़ने दिया. जिसके दम पर उन्होंने हर जोनर के दर्शकों के दिलों में जगह बनाई.

कप धो धोकर किया गुजारा

ओम पुरी की उम्र जब महज छह साल की थी तब वो एक टी स्टॉल पर चाय के बर्तन और कप धोया करते थे. पाई पाई के लिए दिन रात जूझते रहने के बावजूद ओम पुरी ने कभी एक्टिंग करने के अलावा कोई ख्वाब नहीं देखा. जिसकी खातिर उन्होंने भारत एक खोज जैसे शो में कई तरह भूमिका निभाई और अपनी पहचान बनाई. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में उन्होंने नसीरुद्दीन शाह के साथ दाखिला लिया. कई बार नसीर ने उनकी आर्थिक रूप से मदद की. यहां से पढ़ाई पूरी होने के बाद नसीरुद्दीन एफटीआईआई पुणे में एडमिशन लेने चले गए. लेकिन ओम पुरी वहां की फीस नहीं वहन कर सकते थे. बाद में एक दोस्त की मदद से लोन लेकर उन्होंने वहां एडमिशन लिया.

मौत की भविष्यवाणी

बीबीसी को मार्च 2015 में दिए एक इंटरव्यू में ओम पुरी ने खुद अपनी मौत के बारे में बात की थी. उन्होंने हंसते हुए कहा था कि मौत का कोई भरोसा नहीं हो सकता है कि आप न्यूज खोले और खबर सुनें कि ओम पुरी सोए सोए चल बसे सुबह 7 बजकर 22 मिनट पर उनका निधन हो गया. हुआ भी कुछ ऐसा ही था. अचानक एक दिन उनका शव बिना कपड़ों के उन्हीं के घर में मिला. वजह बताई गई हार्ट अटैक.

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun





Source link

x