छुट्टी पर घर आया था सेना का जवान, बड़े अरमान से पहुंचे बैंक, मैनेजर के सामने रोने लगा फूट-फूटकर, फिर – indian army man posted in Jammu returned to Jodhpur reaches SBI bank suddenly start weeping bitterly at branch reason will shock you cyber fraud


जोधपुर. जोधपुर में भारतीय सेना के एक जवान के साथ ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपियों ने बैंक कर्मचारी बनकर उनके 2 अकाउंट हैक किए और करीब 13 लाख रुपये निकाल लिए. जवान ने अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे बैंक अकाउंट में जमा कर रखे थे. सेना के जवान में धोखाधड़ी को लेकर महामंदिर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस साइबर टीम की मदद से कार्रवाई में जुट गई है.

पीड़ित राजेंद्र सिंह पुत्र भैरु सिंह राठौड़ गुलाब नगर निवासी ने रिपोर्ट में बताया कि वे भारतीय सेना में जम्मू में तैनात हैं. अपनी बेटी का रिश्ता तय करने के लिए 5 दिन की छुट्‌टी पर आए थे. वह बैंक खातों में जमा पैसे निकालना चाहते थे, इसलिए 19 अगस्त को उन्होंने गूगल से एसबीआई कस्टमर केयर के नंबर निकाले थे. उस नंबर पर कॉल भी किया था. कॉल अभिषेक शर्मा नाम के युवक ने कॉल उठाया और पैसे निकालने के लिए उन्हें एक लिंक दिया था. झांसे में लेते हुए अभिषेक ने उन्हें 20 अगस्त को बैंक से पैसे ले जाने के लिए कहा था. इसी बीच आरोपी अभिषेक शर्मा ने उनके खाते में जमा राशि में से 12 लाख 91 हजार 754 रुपये निकाल लिए.

जवान ने रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि वह 20 अगस्त को रातानाड़ा स्थित एसबीआई बैंक की ब्रांच में गए और 10 लाख रुपये निकालने के लिए आवेदन दिया. बैंक के कर्मचारियों ने उन्हें जब बताया कि उनके खाते में एक भी रुपया नहीं है. उनके दोनों खातों से पैसा निकाल लिया गया है. यह सुनते ही जवान के पैरों तले जमीन खिसक गई.

FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 18:22 IST



Source link

x