छोटे बाल नहीं हो रहे लंबे? इस तेल से 4 गुना तेजी से बढ़ेंगे हेयर, ये रहा बनाने और अप्लाई करने का सही तरीका
नीम ऑयल बालों को काला भी बनाने का काम करता है.बालों में डैंड्रफ या जूं की परेशानी भी इससे दूर होती है.
Neem Oil For Hair Growth: नीम की पत्तियों का इस्तेमाल आयुर्वेद में आज से नहीं वर्षों से किया जाता रहा है. यह बालों को हेल्दी रखने और इनके ग्रोथ को बढ़ाने में भी काफी फायदेमंद है. शोधों में भी यह पाया गया है कि अगर नीम के तेल का इस्तेमाल बालों में किया जाए तो इससे स्कैल्प नरिश होते हैं. बालों की ग्रोथ तेज होती है. फ्रिजिनेस दूर होता है. सफेद होते बालों की समस्या ठीक होती है. डैंड्रफ की परेशानी को हटाया जा सकता है और बालों में जूं या लीक हो तो उसे भी यह तुरंत दूर करता है. यहां हम बता रहे हैं कि आप अपने बालों की ग्रोथ को तेज करने के लिए नीम का तेल किस तरह इस्तेमाल करें.
ऐसे बनाएं नीम ऑयल (How To Make Neem Oil At Home)
सबसे पहले आप एक मुट्टी नीम के पत्तों को अच्छी तरह साफ करें. अब एक पैन में एक कप नारियल तेल या जोजोबा ऑयल डालें और इसे गर्म करें. अब इसमें नीम की पत्तियों को तब तक पकाएं जब कि तेल का रंग काला या हरा ना हो जाए. गैस बंद कर दें और ठंडा कर एक बोतल में रख लें. अगर आपके पास नीम की पत्तियां नहीं हैं तो आप बाजार से नीम ऑयल लाएं और नारियल तेल के डिब्बे में एक चम्मच नीम ऑयल मिलाएं.
इस तरह करें अप्लाई (How to Apply Neem Oil On Hair)
बालों की जड़ों में आप इस नीम ऑयल को अच्छी तरह लगाएं और हल्के हाथों से मसाज कर लें. अब बालों को बांध लें और आधे घंटे से लेकर एक घंटे तक इसे बालों में रहने दें. बेहतर असर के लिए बालों में स्टीम दे सकते हैं. फिर किसी माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें.
इसे भी पढ़ें :सिर से पैर तक दिखेंगी मॉडल, अगर फॉलो करें ये 5 ट्रेंडी लुक्स, आपके समर आउटफिट के दिवाने हो जाएंगे लोग
आप इसे रात के वक्त सिर में लगाकर रख सकते हैं और सुबह धो सकते हैं. हालांकि इस्तेमाल से पहले स्किन पर पैच टेस्ट जरूर कर लें. अगर किसी तरह की एलर्जी हो रही है तो इसे इस्तेमाल ना करें.
इसे भी पढ़ें : बात-बात पर होते हैं गुस्सा, जरूरत से ज्यादा कर रहे काम, पुरुषों में डिप्रेशन के हैं ये 5 लक्षण, इस तरह पाएं राहत
.
Tags: Fashion, Hair Beauty tips, Helthy hair tips, Home Remedies, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 19:14 IST