जगुआर ने किया मगरमच्छ का शिकार, वायरल वीडियो ने मचाई धूम
Last Updated:
ट्विटर अकाउंट @AMAZlNGNATURE पर अक्सर जानवरों से जुड़े रोचक वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक जगुआर, मगरमच्छ का शिकार करता नजर आ रहा है.
हाइलाइट्स
- जगुआर ने मगरमच्छ का शिकार किया
- वीडियो को 31 लाख व्यूज मिल चुके हैं
- ट्विटर पर वीडियो वायरल हो रहा है
आपने जंगल में देखा होगा कि सबसे ताकतवर, चतुर और खतरनाक शिकारी भी शिकार बन जाता है. ऐसा ही नजारा एक वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिल रहा है. मगरमच्छ को बेहद खतरनाक जीव माना जाता है. छोटे-बड़े कई जीव उसके पास जाने से डरते हैं. पर जब मगरमच्छ ही शिकार बन जाए तो क्या होगा! जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं, उसमें एक जगुआर बड़ी ही बेरहमी से एक मगरमच्छ को मौत के घाट उतार देता है. वो जगुआर ऐसी जगह पर मगरमच्छ (Jaguar hunt crocodile viral video) के ऊपर हमला करता है, जिसे मगरमच्छ का घर माना जाता है, यानी पानी में!
ट्विटर अकाउंट @AMAZlNGNATURE पर अक्सर जानवरों से जुड़े रोचक वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक जगुआर, मगरमच्छ का शिकार करता नजर आ रहा है. मगरमच्छ नदी में मजे से तैरता दिख रहा है. उसका सिर्फ सिर ही नजर आ रहा है. तभी नदी के पास उठी हुई जमीन में झाड़ियों के बीच से एक जगुआर बाहर निकलता नजर आता है.
Jaguars are built different pic.twitter.com/5tkMMZ4zDE
— Nature is Amazing (@AMAZlNGNATURE) January 22, 2025