जनवरी 2025 में मारुति सुजुकी की रिकॉर्ड तोड़ सेल, 2,12,251 यूनिट्स बिकीं


Last Updated:

मारुति सुजुकी ने जनवरी 2025 में 2,12,251 यूनिट्स की सेल के साथ अब तक की सबसे ज्यादा मंथली सेल दर्ज की. यूटिलिटी व्हीकल्स की मांग बढ़ी, जबकि छोटी गाड़ियों की सेल में गिरावट देखी गई.

मारुति ने बना डाला सेल का महारिकॉर्ड ! महीने भर में बेच डाली इतने लाख कारें

मारुति के लिए जनवरी 2025 की शुरुआत जोरदार रही.

हाइलाइट्स

  • मारुति ने जनवरी 2025 में 2,12,251 यूनिट्स बेचीं.
  • यूटिलिटी व्हीकल्स की मांग में भारी बढ़ोतरी देखी गई.
  • छोटी गाड़ियों की सेल में जनवरी में गिरावट देखी गई.

नई दिल्ली. भारत में सबसे ज्यादा सेल करने वाली वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने 2025 के कैलेंडर इयर की जोरदार शुरुआत की. कंपनी ने जनवरी 2025 में 2,12,251 यूनिट्स की सेल के साथ अपनी अब तक की सबसे ज्यादा मंथली सेल दर्ज की. यह जनवरी 2024 में बेची गई 1,99,364 यूनिट्स से एनुअल ग्रोथ थी.

अपने पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में मारुति की सेल में छोटी गाड़ियों के सेगमेंट में एनुअल आधार पर 14,247 यूनिट्स की गिरावट देखी गई. इस सेगमेंट में ऑल्टो और एस-प्रेसो शामिल हैं, इसकी सेल जनवरी 2024 में बेची गई 15,849 यूनिट्स से कम देखी गई. इसकी YTD सेल भी पिछले महीने में तेजी से गिरकर 1,03,889 यूनिट्स पर आ गई, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गई 1,15,483 यूनिट्स से थी.

दूसरी ओर, बलेनो, सेलेरियो, डिजायर और इसी तरह के कॉम्पैक्ट सेगमेंट में तेज सुधार देखा गया. सेल जनवरी 2024 में बेची गई 76,533 यूनिट्स से बढ़कर पिछले महीने 82,241 यूनिट हो गई. हालाँकि, इस सेगमेंट में वित्त वर्ष 2023-24 की अवधि में बेची गई 6,86,544 यूनिट्स की तुलना में इसकी YTD सेल घटकर 6,30,889 यूनिट रह गई. इससे मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट की सेल एनुअल आधार पर 92,382 यूनिट से घटकर 96,488 यूनिट हो गई, जबकि YTD सेल घटकर 7,34,778 यूनिट रह गई.

मारुति सियाज की मांग में तेजी
मारुति सियाज की मांग में तेजी से बढ़ोतरी हुई. इयर ऑन इयर (YoY) आधार पर सियाज़ की सेल 363 यूनिट से बढ़कर 768 यूनिट हो गई. हालाँकि, वित्त वर्ष 2024-25 की अवधि में इसकी YTD सेल तेजी से गिरकर 6,629 यूनिट हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में बेची गई 9,266 यूनिट थी.

यूटिलिटी व्हीकल्स की भारी डिमांड
यूटिलिटी वाहनों की मांग सबसे ज्यादा होने के कारण, जनवरी 2025 में कंपनी के लिए इस सेगमेंट ने 65,093 यूनिट की सेल दर्ज की. मारुति ईको की, पिछले महीने 11,250 यूनिट्स बिकीं, जो जनवरी 2024 में बेची गई 12,019 यूनिट्स से कम है. वित्त वर्ष 2023-24 की 1,12,973 यूनिट्स की तुलना में वित्त वर्ष 2024-25 की अवधि में 1,13770 यूनिट्स की सेल के साथ YTD की सेल पॉजिटिव रही. इससे जनवरी 2025 में कुल पैसेंजर व्हीकल्स की घरेलू सेल 1,73,599 यूनिट और YTD आधार पर 14,49,233 यूनिट्स हो गई, जो मजबूत पॉजिटिव ग्रोथ दर्शाती है.

homeauto

मारुति ने बना डाला सेल का महारिकॉर्ड ! महीने भर में बेच डाली इतने लाख कारें



Source link

x