जयपुर में कांग्रेस के विरोध मार्च में पुलिस से धक्‍का-मुक्‍की, लाठीचार्ज से मचा हड़कंप



18congress 2024 12 c386e43c4b20d66d70584080a7a307ea जयपुर में कांग्रेस के विरोध मार्च में पुलिस से धक्‍का-मुक्‍की, लाठीचार्ज से मचा हड़कंप

जयपुर. मणिपुर हिंसा और अडाणी मामले को लेकर कांग्रेस ने जयपुर में शहीद स्‍मारक से विरोध मार्च निकाला. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का राजभवन घेराव करने का ऐलान था, लेकिन उन्‍हें शहीद स्‍मारक पर ही रोक लिया गया. इस धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं और पुलिस के बीच धक्‍का-मुक्‍की हुई और पुलिस ने लाठी चार्ज करते हुए भीड़ को तितर-बितर कर दिया. पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए वाटर केनन से पानी भी फेंका. कार्यकर्ताओं ने बताया कि कांग्रेस का राजभवन मार्च शहीद स्मारक से शुरु हुआ था तभी पुलिस ने बेरिकडिंग लगाकर मार्च को रोका. पुलिस ने कांग्रेस प्रदर्शन पर वाटर केनन चलाई.

FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 15:55 IST



Source link

x