जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, हर्षित राणा को मौका


Last Updated:

Jasprit Bumrah पीठ की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. हर्षित राणा को उनका रिप्लेसमेंट बनाया गया है. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होगा. भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को खेलेगा.

बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, सदमे में टीम इंडिया, नए गेंदबाज को मिला मौका

Jasprit Bumrah पीठ की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं

हाइलाइट्स

  • चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम को करारा झटका
  • स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर
  • युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में किया गया शामिल

नई दिल्ली: जिसका डर था वही हुआ, भारत के मैच विनर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए. उनकी जगह युवा पेसर हर्षित राणा को मौका दिया गया है जबकि यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती की एंट्री हुई है. बीसीसीआई ने 11 फरवरी की देर रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. 19 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों को 11 फरवरी तक आईसीसी को अपना फाइनल स्क्वॉड भेजना था. मगर बुमराह डेडलाइन तक अपनी इंजरी से उबर नहीं पाए.

राणा की किस्मत खुली तो यशस्वी बाहर
चंद रोज पहले इंग्लैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करने वाले युवा पेसर हर्षित राणा को जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट बनाया गया है. अपने पहले मैच में सभी को प्रभावित किया था. दूसरी ओर वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में शामिल किया गया है जो स्पिनर यशस्वी जायसवाल की जगह लेंगे, जिन्हें शुरुआत में अस्थायी टीम में रखा गया था.





Source link

x