जसप्रीत बुमराह बनाम पैट कमिंस, आखिर कैसा है दोनों का 89 वनडे मैचों के बाद रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूदा समय के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक हैं, जो किसी भी परिस्थिति में मुकाबले को अपनी गेंदबाजी से पलटने की पूरी क्षमता रखते हैं। बुमराह का हाल में ही खत्म हुए ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे पर गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें वह दोनों टीमों में सबसे ज्यादा विकेट सीरीज में हासिल करने में कामयाब हुए थे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस का भी अपनी गेंदों की गति के और लाइन के दम पर बल्लेबाजों को बिल्कुल भी खुलकर खेलने का मौका नहीं देते हैं। लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में भी बुमराह और कमिंस की गेंदबाजी का कमाल देखने को मिलता है। ऐसे में हम बुमराह और पैट कमिंस का 89-89 वनडे मैचों के बाद कैसा रिकॉर्ड था उसपर एक नजर डालते हैं।
बुमराह ने कमिंस के मुकाबले हासिल किए हैं ज्यादा विकेट
टीम इंडिया का तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जहां वनडे में अब तक 89 मुकाबले खेले हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस 90 वनडे मैच खेल चुके हैं। ऐसे में 89-89 वनडे मैचों के बाद दोनों ही तेज गेंदबाजों का रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें जसप्रीत बुमराह आगे दिखाई देते हैं, जिसमें उन्होंने 23.55 के औसत से 149 विकेट हासिल किए हैं तो वहीं पैट कमिंस ने 89 वनडे मैचों के बाद 28.53 के औसत से 143 विकेट हासिल किए थे। जसप्रीत बुमराह ने 89 वनडे मैचों में जहां 2 बार 5 विकेट हॉल एक पारी में लेने में कामयाब रहे हैं तो वहीं कमिंस इस मामले में उनसे पीछे हैं और उन्होंने सिर्फ एक बार ही पारी में 5 विकेट हॉल हासिल किया।
वनडे में बुमराह का इकॉनमी रेट भी कमिंस से बेहतर
पैट कमिंस का 89 वनडे मैचों के बाद जसप्रीत बुमराह के मुकाबले इकॉनमी रेट काफी खराब है। कमिंस का जहां इतने मैचों के बाद 5.27 का इकॉनमी रेट है तो वहीं बुमराह का सिर्फ 4.6 का इकॉनमी रेट है। 89 वनडे मैचों में जसप्रीत बुमराह का एक मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 19 रन देकर 6 विकेट है तो वहीं पैट कमिंस का 70 रन देकर 5 विकेट। वहीं वनडे में दोनों ही गेंदबाजों ने 89 वनडे मैचों के बाद 6-6 बार एक पारी में 4 विकेट लेने का कारनामा जरूर किया है।
ये भी पढ़ें
PAK vs WI: पाकिस्तान ने जीता पहला टेस्ट, स्पिन गेंदबाजों का रहा दबदबा
शुभमन गिल के उपकप्तान बनते ही योगराज सिंह का रिएक्शन आया सामने, उन्हें बताया भविष्य का कप्तान