जहानाबाद-अरवल में कल बदल जाएगी ट्रैफिक व्यवस्था, इन रूट्स पर बंद रहेगी गाड़ियों का परिचालन
Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Jehanabad Traffic Plan Advisory: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जहानाबाद और अरवल में 14 फरवरी के दिन यातायात व्यवस्था बदली हुई नजर आएगी. शहर में यातायात को कंट्रोल करने के लिए व्यापक प्रबंधन सुनिश्चित किया गय…और पढ़ें
सीएम के आगमन को लेकर जहनाबाद में बदला ट्रैफिक रूट
हाइलाइट्स
- मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के कारण यातायात बदला जाएगा.
- जहानाबाद में सुबह 6 से शाम 6 बजे तक वाहन नियंत्रित रहेंगे.
- अरवल में कुछ रूट्स पर वाहन परिचालन प्रतिबंधित रहेगा.
जहानाबाद. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पूरे बिहार में प्रगति यात्रा चल रही है. प्रगति यात्रा के दौरान 14 फरवरी को सीएम नीतीश का जहानाबाद और अरवल की धरती पर आगमन होने जा रहा है. इसको लेकर प्रशासन की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जहानाबाद और अरवल में 14 फरवरी के दिन यातायात व्यवस्था बदली हुई नजर आएगी. शहर में यातायात को कंट्रोल करने के लिए व्यापक प्रबंधन सुनिश्चित किया गया है. रूट डाइवर्जन की यह व्यवस्था यातायात और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है.
यातायात व्यवस्था में हुआ बदलाव
14 फरवरी को जहानाबाद और अरवल में यातायात व्यवस्था में बड़े पैमाने पर बदलाव किया गया है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर वाहन परिचालन को नियंत्रित किया गया है. जहानाबाद में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक वाहनों को नियंत्रित कर चलाए जाएंगे. वहीं, अरवल में भी सीएम नीतीश के कार्यक्रम लेकर सुबह से ही ट्रैफिक को नियंत्रित किया गया है. इस दौरान जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे प्रशासन की ओर से जारी दिशा निर्देश का पालन करें और सहयोग करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके.
अरवल में इन रास्तों पर नहीं चलेंगे वाहन
कुबड़ी मोड़ से महावीर गंज तीन मुहानी तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन सुबह 10 बजे से 10.40 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा.
महावीर गंज तीन मुहानी से रामपुर चौरम चौक तक (पटना औरंगाबाद रोड) सुबह 10.40 बजे से 11.40 बजे तक बंद रहेगा.
पटना औरंगाबाद एनएच 139 रोड पर अगनूर से प्रसादी इंग्लिश तक सुबह 10.40 बजे से 12 बजे तक सभी वाहनों के आने जाने पर रोक रहेगा.
जहानाबाद में भी इन रास्तों पर चलेंगे वाहन
सुबह 6 बजे से शाम बजे तक जहानाबाद में यातायात व्यवस्था बदली रहेगी.
शहर में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक ऑटो परिचालन पूरी तरह बाधित रहेगा.
गया से पटना जाने वाले सभी प्रकार के वाहन एनएच 22 से पटना की ओर जाएगा. कोई भी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा.
पटना से गया जाने वाले वाहन भी एनएच 22 से होते हुए गया की ओर जाएगा. शहर में कोई भी वाहन प्रवेश नहीं करेगा.
Jehanabad,Bihar
February 13, 2025, 18:29 IST