जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी में दिवाली उत्सव को लेकर झड़प, धार्मिक नारों से बिगड़ा माहौल, बुलानी पड़ी पुलिस फोर्स


नई दिल्ली. दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी मंगलवार रात दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान छात्रों के दो गुटों में झड़प हो गई. हालात संभालने के लिए कैंपल में पुलिस फोर्स तक बुलानी पड़ गई. हालांकि अब यूनिवर्सिटी में शांति का माहौल है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जेएमआई यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 7 के पास एबीवीपी के कुछ छात्र दीप जलाकर दिवाली उत्सव मना रहे थे. बताया जा रहा है कि तभी किसी दूसरे युवक का पैर दिए पर लग गया, जिसके बाद उनके बीच कहा-सुनी हो गई.

यह घटना मंगलवार शाम तकरीबन 7:30 बजे की है. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग इकट्ठा हो गए और धक्कामुक्की हो गई. बताया जाता है कि दोनों तरफ से जय श्रीराम और अल्लाह हू अकबर के नारे लगने लगे. यह हंगामा थोड़ी देर ही चला. फिलहाल पुलिस को कोई भी शिकायत नहीं दी गई है और यूनिवर्सिटी में शांति का माहौल है.

FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 23:53 IST



Source link

x