जिमी कार्टर: सबसे लंबे समय तक जीने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति, नाम पर भारत में है गांव, पोते-परपोते हैं 25
Jimmy Carter Death News: अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन हो गया. पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर अपने परिवार के साथ जॉर्जिया के प्लेन्स स्थित अपने घर में रहते थे. यहीं पर उन्होंने आखिरी सांस ली. कार्टर सेंटर ने यह जानकारी दी. वह अमेरिका के सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले राष्ट्रपति रहे. उनके भारत कनेक्शन के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. जिमी कार्टर भारत का दौरा करने वाले तीसरे अमेरिकी राष्ट्रपति थे. भारत में उनके नाम से एक गांव भी है. जी हां, उनके सम्मान में हरियाणा के एक गांव का नाम कार्टरपुरी रखा गया था.
जिमी कार्टर का 100 साल की उम्र में रविवार को उनका निधन हो गया. वो अमेरिका के सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले राष्ट्रपति रहे. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘आज अमेरिका और दुनिया ने एक असाधारण नेता, राजनेता और मानवतावादी खो दिया.’ जिमी कार्टर का परिवार काफी बड़ा है. उनके कुल 25 पोते-परपोते हैं. उनके परिवार में उनके बच्चे- जैक, चिप, जेफ और एमी; 11 पोते-पोतियां और 14 परपोते-पोतियां हैं. उनकी पत्नी रोसालिन और एक पोते की उनसे पहले ही मृत्यु हो चुकी है.
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 07:50 IST