‘जिसका अपना घर शीशा का हो वह दूसरे पर पत्थर नहीं फेंका करते’, पप्पू यादव बोले-तेजस्वी NDA के लिए काम कर रहे हैं
पूर्णिया. लोकसभा चुनाव में हॉट सीट बने पूर्णिया में प्रचार अभियान जोर-जोर से शुरू हो गया है. सभी प्रत्याशी लगातार क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं. निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव भी दिन-रात क्षेत्र में कैंपेन कर रहे हैं. पप्पू यादव अलग-अलग तरीके से जनता को रिझाने में लगे हैं. कभी थार गाड़ी के उपर खड़ा होकर गांव घूम रहे हैं तो कभी बाइक पर तो कभी गाना गाकर जनता को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं.
न्यूज 18 से खास बात करते हुए पप्पू यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और भाजपा पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि तेजस्वी यादव एनडीए के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि उन्हें राहुल प्रियंका समेत सबका आशीर्वाद है. पप्पू यादव ने कहा कि जिसका अपना घर शीशा का हो वह दूसरे पर पत्थर नहीं फेंका करते.
‘कल तक तो अच्छे थे आज गलत हो गए’
पप्पू यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव जब हमको मधेपुरा और सुपौल की सीट दे रहे थे तो उस समय पप्पू यादव बहुत अच्छे थे. लेकिन, आज जब पूर्णिया से चुनाव लड़ लिए तो फिर पप्पू यादव उनके लिए बहुत खराब हो गए. वह तो खुलेआम कह रहे हैं कि या तो इंडिया गठबंधन को जीताएं या एनडीए को ज़िताओ. पप्पू यादव को हराने के लिए वह दिन-रात एक किए हैं. लेकिन जनता सब समझ रही है. जनता का उन्हें आशीर्वाद है. वह पिछले आठ महीने से प्रणाम पूर्णिया के तहत हर घर जाकर पूर्णिया का बेटा के रूप में लोगों की सेवा कर रहे हैं. उसका आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है.
पप्पू यादव ने तेजस्वी से पूछा सवाल
उन्होंने कहा कि पूर्णिया में पप्पू यादव के सामने सभी जाति समुदाय सब खत्म हो चुका है. उन्हें सबका साथ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि वह तो 26 तारीख के बाद लालू के दोनों बेटी मीसा, रोहिणी और कांग्रेस के लिए भी प्रचार करना चाहते हैं. पप्पू यादव ने तेजस्वी पर सवाल दागते हुए कहा कि पप्पू यादव को आप बी टीम बता रहे हैं. हिना साहाब, कन्हैया, अशफाक करीम को लेकर आपकी क्या राय है. पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश जी अच्छे आदमी है. लेकिन, उनकी विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है. अब अगर वह अकेले चुनाव लड़े तो उन्हें प्रत्याशी भी नहीं मिलेगा.
.
Tags: Bihar News, Loksabha Elections, Pappu Yadav
FIRST PUBLISHED : April 21, 2024, 12:45 IST