जीत से ज्यादा हार के चर्चे… 7 मेन्स, 5 इंटरव्यू, 12वें प्रयास में भी नहीं हुआ सेलेक्शन – News18 हिंदी


UPSC CSE Result 2023 : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट मंगलवार को जारी हो गया. आयोग ने 1016 चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. सिविल सेवा परीक्षा में फाइनल सेलेक्शन न पाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या हजारों में है. लेकिन एक शख्स का फाइनल सेलेक्शन न होना चर्चा का विषय बन गया है. सोशल मीडिया यूजर इस यूपीएससी एस्पिरेंट के असफल होने के बाद भी मुस्कराते रहने और पॉजिटिव एटीट्यूड की सराहना कर रहे हैं.

यूपीएससी एस्पिरेंट कुणाल आर विरुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी मुस्कराती हुई तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि 12 प्रयास, 7 मेन्स, 5 इंटरव्यू. नो सेलेक्शन. वह अपनी शेयर की हुई तस्वीर में यूपीएससी मुख्यालय, दिल्ली के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस पोस्ट में आगे लिखा है- शायद जिंदगी का दूसरा नाम ही संघर्ष है. विरुलकर का सेलेक्शन यूपीएससी 2022 में भी नहीं हुआ था. तब भी उन्होंने इसी तरह सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की थी. वह खुद को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का मेंटर बताते हैं.

Tags: Success Story, UPSC results, Upsc topper





Source link

x