जेईई मेन 2025 परीक्षा विश्लेषण: पहले दिन का पेपर औसत कठिनाई स्तर का


Last Updated:

JEE Main 2025 Analysis : जेईई मेन पेपर-1 परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई. पहली शिफ्ट में परीक्षा देने वाले छात्रों ने बताया कि पेपर की कठिनाई का स्तर औसत था. कई छात्रों ने मैथ्स सेक्शन को आसान लेकिन लंबा बत…और पढ़ें

कैसा था पहले दिन का जेईई मेन पेपर? फिजिक्स के इन टॉपिक से पूछे गए थे प्रश्न

JEE Main 2025 Analysis : फिजिक्स-केमिस्ट्री में कई प्रश्न सीधे-सीधे पूछे गए थे.

JEE Main 2025 Analysis : जेईई मेन 2025 सेशन-1 परीक्षा बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री फ्रिस्किंग और बायोमेट्रिक जांच के बाद एंट्री दी गई. जेईई मेन पेपर-1 (बीई/बीटेक) परीक्षा 29 जनवरी 2025 तक चलेगी. पहले दिन की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की प्रतिक्रिया मिली-जुली रही.

सुबह नौ से 12 बजे की शिफ्ट में परीक्षा देकर निकले छात्रों ने बताया कि फिजिक्स सेक्शन मुश्किल था. हालांकि उन्होंने ओवरऑल पेपर को औसत कठिनाई स्तर वाला बताया. कई छात्रों ने मैथ्स सेक्शन को काफी लंबा बताया. राजस्थान के जयपुर में परीक्षा देकर निकले प्रणय ने बताया कि केमिस्ट्री और फिजिक्स के कई प्रश्न सीधे-सीधे थे. जबकि कई टेढ़े थे. उन्होंने बताया कि फिजिक्स के प्रश्न पिछले साल से मुश्किल थे. कई छात्रों ने केमिस्ट्री को भी मुश्किल बताया.

पुराने पेपर सॉल्व करने वालों को मिलेगा फायदा

विशेषज्ञों का कहना है कि जिन छात्रों ने पिछले साल के पेपर सॉल्व किए थे, उनके लिए जेईई मेन पेपर-1 आसान से मध्यम कठिनाई स्तर का था. इन छात्रों को फिजिक्स से सबसे कम शिकायतें देखने को मिल रही हैं. मैथ्स सेक्शन लंबा था और केमिस्ट्री से भी कुछ मुश्किल सवाल थे.

200 से ऊपर स्कोर का अनुमान

जेईई मेन पेपर देने वाले छात्रों ने बताया कि फिजिक्स में थर्मल फिजिक्स, प्रोजेक्टाइल मोशन, सर्किट, डायोड, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स और मॉर्डर्न फिजिक्स से प्रश्न पूछे गए थे. छात्रों ने बताया कि गणित का सेक्शन आसान पर लंबा था और केमिस्ट्री भी आसान ही था. कई छात्र 200 से ऊपर स्कोर का अनुमान कर रहे हैं.

homecareer

कैसा था पहले दिन का जेईई मेन पेपर? फिजिक्स के इन टॉपिक से पूछे गए थे प्रश्न



Source link

x