जॉस बटलर ने जो किया, उसकी तो बात ही नहीं हुई, पहली बार भारत में किया ये कारनामा
Jos Buttler: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच जीत लिया है। इसलिए ज्यादा चर्चा टीम इंडिया के प्लेयर्स की हो रही है, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने जो कुछ किया, उसको लेकर बात नहीं हो रही है। जॉस बटलर ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन इस पहले मैच में बनाए हैं। जॉस बटलर ने भले ही अपने देश और दुनियाभर में खूब रन बनाए हों, लेकिन भारत में उन्होंने पहली बार ये काम कर दिखाया है। ये आपने आप में आश्चर्यजनक तो हैं, लेकिन सच भी है।
जॉस बटलर ने वनडे में भारत में पहली बार खेली 50 प्लस रन की पारी
जॉस बटलर ने अब तक अपने वनडे करियर में कुल मिलाकर 182 मैच खेले हें। इस दौरान 155 बार उनकी बल्लेबाजी भी आई है। उन्होंने 11 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन क्या आप ये बात मान पाएंगे कि जॉस बटलर ने नागपुर वनडे से पहले कभी भारत में 50 रन का आंकड़ा नहीं छुआ है। साल 2023 में पूरा वनडे विश्व कप भारत में ही खेला गया, उस दौरान भी वे कोई भी अर्धशतक नहीं लगा पाए। हालांकि ये अब ये सूखा खत्म हो गया है। जॉस ने इससे पहले इंग्लैंड के अलावा न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड्स, वेस्टइंडीज, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और बांग्लादेश में 50 से ज्यादा रन वनडे में बनाए थे, लेकिन भारत में आकर वे चूक जा रहे थे, लेकिन इस बार उन्होंने आखिरकार इस मुकाम को छू लिया है।
अच्छी पारी खेलकर भी टीम को जीत नहीं दिला पाए जॉस बटलर
जॉस बटलर अपनी टीम के लिए नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उस वक्त आए, जब टीम पर संकट था। अच्छी शुरुआत के बाद इंग्लैंड की टीम बिखर रही थी, तब जॉस ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 67 बॉल पर 52 रनों की बेशकीमती पारी खेली। उन्हें साथ मिला जैक बेथल का, जिन्होंने 64 बॉल पर 51 रन बनाए। इन दोनों की बदौलत ही इंग्लैंड की टीम 248 के स्कोर तक पहुंच पाई, नहीं तो एक वक्त तो टीम काफी ज्यादा दिक्कत में नजर आ रही थी। ये बात और है कि जॉस एक जुझारू पारी खेलने के बाद भी अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए।
जॉस बटलर ने इससे पहले टी20 सीरीज में भी अपनी टीम के लिए खूब रन बनाए थे, यानी वे फार्म में चल रहे हैं। अब देखना होगा कि सीरीज के बचे हुए दो मैचों में जॉस बटलर और उनकी टीम कैसा खेल दिखाती है।
यह भी पढ़ें
विराट कोहली बाहर, रोहित शर्मा फ्लॉप, फिर भी टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर
वनडे डेब्यू के बाद अगले ही मैच में बैठना पड़ेगा बाहर, इस खिलाड़ी पर गिर सकती है गाज