जोधपुर में इस दिन नहीं आएगा पानी, बंद रहेगी वाटर सप्लाई, जानें क्या है वजह


जोधपुर: जोधपुर शहर के फिल्टर प्लांट, पंप हाउस, पाइप लाइनों की सफाई और अति आवश्यक रखरखाव कार्य के कारण 31 अगस्त को पूरे शहर में जलापूर्ति बंद रहेगी. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता जगदीश चंद्र व्यास ने बताया कि इस दौरान कायलाना, चौपासनी, और सुरपुरा फिल्टर हाउस से जुड़े सभी क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी. 31 अगस्त की जलापूर्ति 1 सितंबर को और 1 सितंबर की जलापूर्ति 2 सितंबर को की जाएगी.

झालामंड और तख्त सागर फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्रों में, जैसे सरस्वती नगर, कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टर, पाल बाईपास और शिल्पग्राम में 31 अगस्त को सुबह 10 बजे तक जलापूर्ति सामान्य रहेगी. इसके बाद यहां भी 1 सितंबर की जलापूर्ति 2 सितंबर को और 2 सितंबर की जलापूर्ति 3 सितंबर को होगी.

31 से पहले पानी कर लीजिए स्टोर
शहरवासियों से अपील की गई है कि वे इस व्यवधान के दौरान सहयोग करें और पहले से ही पानी की आवश्यक व्यवस्था कर लें, ताकि जलापूर्ति बंद रहने के दौरान किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. विभाग इस काम को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए अधिकतम कर्मचारियों की तैनाती करेगा.

FIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 10:36 IST



Source link

x