जो नहीं कर सके सलमान-शाहरुख खान, प्रीति जिंटा ने किया पूरा, HIT होते ही हुईं FLOP
नई दिल्ली. प्रीति जिंटा (Preity Zinta) बॉलीवुड में चुलबुली नेचर की वजह से फेमस हैं. हालांकि जब वह कुछ करने की ठान लेती हैं तो वह उसे जरूर करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रीति जिंटा का करियर तब बर्बादी के कगार आ गया जब वह बॉलीवुड डायमंड बिजनेसमैन भरत शाह एवं अंडरवर्ल्ड के अन्य लोगों के विरुद्ध बयान देकर सनसनी मचा दी . प्रीति के उस बयान के बाद अंडरवर्ल्ड धीरे धीरे फिल्म उद्योग से मुंह मोड़ने लगा. हालांकि इसके बाद प्रीति का करियर काफी प्रभावित हुआ था.
प्रीति से जुड़ा यह किस्सा करीब 23 साल पुराना है. जब उनकी फिल्म “चोरी चोरी चुपके चुपके” रिलीज होने वाली थी. इस फिल्म में सलमान खान, रानी मुखर्जी एवं प्रीति जिंटा लीड रोल में थे. इस फिल्म को अब्बास-मस्तान ने डायरेक्टर किया था. ड्रिस्ट्रीब्यूटर भरत शाह और प्रोड्यूसर नाज़िम रिजवी ने प्रोड्यूसर किया था. यह फिल्म 13 करोड़ के बजट में बनी थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 35 करोड़ का बिजनेस कर सुपरहिट साबित हुई थी. हालांकि यह फिल्म प्रीति जिंटा सहित अन्य सितारों को मुसीबत में डाल दी थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का पैसा लगा था. जब खबर सामने आई तो हर जगह सनसनी मच गई. उन दिनों भरत शाह, जो फेमस डायमंड व्यापारी भी थे और प्रोड्यूसर नाज़िम रिजवी सहित कई अन्य अंडरवर्ल्ड के साथ सांठ गांठ के आरोपों से घिर गए.
शाहरुख खान, सलमान खान हट गए पीछे
इस दौरान शाहरुख खान, सलमान खान और रानी मुखर्जी को अंडरवर्ल्ड से धमकी भरे फोन भी आ रहे थे. ये सभी कलाकार पुलिस के पास धमकियां मिलने की शिकायत भी लेकर पहुंचे थे लेकिन जब कोर्ट में गवाही देने की बात हुई तो सब के सब पीछे हट गए. उनमें से केवल प्रीति जिंटा ही ऐसी थीं, जो अपनी बात पर आखिरी दम तक डटी रही.
प्रोड्यूसर को भिजवाया जेल
प्रीति जिंटा ने कोर्ट में स्वीकार किया था कि उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकी भरे फोन आ रहे हैं और पैसों की भी डिमांड की जा रही है. मामला अंडरवर्ल्ड से जुड़ा होने के चलते प्रीति जिंटा के बयान को कैमरे पर रिकॉर्ड किया गया था. आखिर में प्रीति जिंटा के बयान पर भरत शाह को गिरफ्तार किया और प्रोड्यूसर नाजिम रिजवी को मामले में दोषी पाया गया था. अभिनेत्री प्रीति जिंटा की इस बहादुरी से फिल्म इंडस्ट्री हिल गई थी. वहीं प्रीति जनता की नजरों में शेरनी बन गई थीं.
प्रीति जिंटा के करियर में आया बदलाव
प्रीति जिंटा ने भले ही जनता की नजरों में शेरनी बन गईं लेकिन उनके करियर पर काफी बुरा असर पड़ा. वह इस घटना के बाद लगातार बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. उन्होंने साल 2001 से लेकर 2004 तक लगातार हिट फिल्में दी. इस लिस्ट में ‘कल हो ना हो (2003)’, ‘वीर-ज़ारा (2004),’ ‘कोई… मिल गया (2003),’ ‘दिल है तुम्हारा (2002)’ आदि फिल्में शामिल हैं. हालांकि इसके बाद वह धीरे-धीरे फिल्मों से दूर होती चली गईं. साल 2007 एवं 2008 तक कुछ फिल्मों के बाद प्रीति को फिल्म मिलने के लाले पड़ गए. वह तो भला हो कि उन्होंने आईपीएल में पंजाब की टीम में इनवेस्ट करके अपने लिए एक अलग राह बना ली और गुमनाम होने से बच गईं.
.
Tags: Entertainment Special, Entertainment Throwback, Preity zinta, Salman khan, Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : June 24, 2023, 12:31 IST