जो रामभक्त, वो राष्ट्रभक्त… विपक्ष में रावण और दुर्योधन का DNA, हिन्दू एकजुटता पर CM योगी का क्लियर मैसेज
CM योगी आदित्यनाथ ने दिवाली के मौके पर सनातन को एकजुट करने का सन्देश दिया मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर रामभक्त बजरंगबली बनिए, बांटने वालों से सतर्क रहें मुख्यमंत्री ने कहा कि बांटने वाले लोगों को अगर मौका दिया तो फिर से गुंडाराज होगा
लखनऊ. वैसे तो मौका दिवाली का था, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या से लेकर गोरखपुर तक उत्तर प्रदेश उपचुनाव के समीकरण साधते दिखे. पहले अयोध्या दीपोत्सव के आठवें संस्करण में उन्होंने ‘बार-बार अग्निपरीक्षा न हो’ का बयान दिया. उसके बाद कारसेवकपुरम में साधु-संतों के साथ बैठक में उन्होंने बंटेंगे तो कटेंगे का नारा दिया. इसके बाद जब वे गोरखपुर में वनटांगिया समुदाय के साथ दिवाली मनाने पहुंचे तो हिन्दुओं को एकजुट करने के लिए फिर से कहा कि रामभक्त ही राष्ट्रभक्त है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि आज कोई क्षेत्र, कोई जाति औजर भाषा के नाम पर बांट रहा है. ऐसे लोगों का डीएनए रावण और दुर्योधन का है. उन्होंने कहा कि राम राज्य का सली मतलब समाज के हर वर्ग को बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिले, यही तय करना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र, जाति और भाषा के नाम पर भेदभाव नहीं हो, यही काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने किया है.
यह भी पढ़ें: नशीली दवा खिलाकर रेप, वीडियो बनाकर ऐंठे 5 लाख रुपए, शादी होने पर पति को भेजा VIDEO
बांटने वालों से सतर्क रहें
मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ ने लोगों से कहा कि अगर ऐसे लोगों को वापस मौका दिया तो फिर से जंगल राज होगा. ये लोग गुंडागर्दी करेंगे और बहनों के लिए खतरा बन जायेंगे। दंगा करवाएंगे. इसलिए बांटने वालों को मौका नहीं देना हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बजरंगबली बनिए. रामभक्त ही राष्ट्रभक्त है. सनातन धर्म और भारत एक दूसरे के पूरक हैं. उन्होंने कहा कि आज अगर कोई सुरक्षा में सेंध लगाएगा तो उसका राम नाम सत्य हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन बांटने वाली ताकतों से सतर्क रहना है. अगर इनको मौका दिया तो फिर से गुंडाराज आ जाएगा. ये गरीबों की जमीन पर कब्ज़ा करेंगे, व्यापारियों का अपहरण करेंगे. पर्व और त्यौहार से पहले दंगा भड़काएंगे.
Tags: CM Yogi Adityanath, UP latest news
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 08:05 IST