झड़ रहे हैं बाल तो करिए ये काम, देखने वाले पूछेंगे कैसे रुका हेयर फॉल



HYP 4869238 1734867452594 2 झड़ रहे हैं बाल तो करिए ये काम, देखने वाले पूछेंगे कैसे रुका हेयर फॉल

अमेठी: आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम अपनी सेहत का ख्याल नहीं रख पाते हैं. सेहत का ख्याल न रख पाने के कारण हमारे शरीर में कई समस्याएं हो जाती हैं जिसकी वजह से हमें परेशान होना पड़ता है. आज हम आपको ऐसी ही एक समस्या हेयर फॉल (बाल झड़ने) से बचाव के बारे में बताने जा रहे हैं.

ये तेल दिला सकता है छुटकारा
हेयर फॉल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप भृंगराज के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. भृंगराज और भृंगराज के तेल का इस्तेमाल हेयर फॉल की समस्या को रोकता है और इस समस्या से हमें छुटकारा दिला सकता है.

आंवले के तेल और उसका सेवन
हेयर फॉल की समस्या को रोकने के लिए अवांला भी एक कारगर औषधि है. खोजने पर आंवले का पौधा हमारे आसपास आसानी से मिल जाता है. हेयर फॉल से बचने के लिए आंवले के फल का सेवन कर सकते हैं. इसके साथ ही आंवले के जूस और तेल का इस्तेमाल भी हेयर फॉल की समस्या को रोकता है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट
त्रिफला चूर्ण का प्रयोग भी हम हेयर फॉल की समस्या को रोकने के लिए कर सकते हैं. त्रिफला चूर्ण भी बालों में रूसी और हेयर फॉल की समस्या को दूर करता है. डॉक्टर मनोज तिवारी के मुताबिक, अगर सावधानी बरतें तो इस समस्या से हम छुटकारा पा सकते हैं. हेयर फॉल से निजात पाने के लिए ये औषधियां बेहद कारगर हैं.

FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 21:37 IST



Source link

x