झारखंड की ये ट्रेन अब देवघर से चलेगी… तारापीठ जाना होगा और आसान, जान लें शेड्यूल
परमजीत कुमार/देवघर. देवघर वासियों के लिए खुशखबरी है. अब महादेव की नगरी देवघर से बंगाल स्थित तारापीठ देवी मंदिर जाना आसान हो गया. दरअसल, गाड़ी संख्या 13045 हावड़ा दुमका मयूराक्षी एक्सप्रेस का विस्तार किया जा रहा है. ईस्टर्न रेलवे ने एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि हावड़ा दुमका मयूराक्षी एक्सप्रेस जो पहले हावड़ा से चलकर दुमका तक ही जाती थी, अब 01 अक्टूबर से देवघर तक चलेगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी मंजूरी दे दी है. इस ट्रेन के परिचालन हो जाने से देवघर के लोगों को बंगाल स्थित तारापीठ मंदिर व हावड़ा जाना और भी आसान हो जाएगा.
जानें ट्रेन का रूट
गाड़ी संख्या 13045 हावड़ा-दुमका मयूराक्षी एक्सप्रेस ट्रेन पहले दुमका से चलकर हावड़ा तक जाती थी. लेकिन 1 अक्टूबर से अब इस ट्रेन का परिचालन देवघर से होने वाला है. जहांगाडी संख्या 13046 के रूप मे देवघर स्टेशन से ट्रेन खुलकर घोरमारा, बासुकीनाथ, दुमका, शिकारीपाड़ा, पिनरगाड़िया रामपुरहाट स्टेशन होते हुए हावड़ा तक जाएगी. तारापीठ पूजा करने के लिए श्रद्धालु रामपुरहाट स्टेशन से उतरकर आसानी से तारापीठ मंदिर पहुंच सकेंगे. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 13045 हावड़ा से खुलकर इन सब रूटों से होते हुए देवघर पहुंचेगी.
जानें ट्रेन की समय सारणी
हावड़ा-दुमका मयूराक्षी एक्सप्रेस ट्रेन का समय देवघर से अहले सुबह 3 बजकर 15 मिनट में खुलकर घोरमारा 03 बजकर 29 मिनट पर पहुंचेगी. बासुकीनाथ 3 बजकर 49 मिनट पर, दुमका 4 बजकर 14 मिनट पर, शिकारी पाड़ा 4 बजकर 39 मिनट पर, पिनरगड़िया 05 बजे, रामपुरहाट 05 बजे 25 मिनट पर और हावड़ा 11 बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी.
वापसी की समय सारणी
वहीं वापसी में हावड़ा से शाम के 16 बजकर 25 मिनट पर खुलेगी. रामपुरहाट रात 10 बजे, पिनरगड़िया 10 बजकर 23 मिनट पर, शिकारीपाड़ा 10 बजकर 45 मिनट पर,दुमका11 बजकर 21 मिनट पर,बासुकीनाथ 11 बजकर 46 मिनट पर,घोरमारा 12 बजकर 06 मिनट पर और देवघर 12 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी.
.
Tags: Deoghar news, Local18, Train news
FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 21:41 IST