झारखंड में फिटनेस टेस्ट के दौरान क्यों हुई 11 कैंडिडेट्स की मौत, किन बातों का रखना चाहिए ख्याल?



<p>झारखंड में आबकारी कांस्टेबल भर्ती चल रही थी. इसमें फिजिकल टेस्ट देते वक्त अचानक 11 कैंडिडेट्स की मौत होने से देशभर में हड़कंप मचा हुआ है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि झारखंड में आखिर फिटनेस टेस्ट के दौरान 11 अभ्यर्थियों की मौत क्यों हुई है और इसके पीछे की वजह क्या है. आज हम आपको बताएंगे कि फिजिकल टेस्ट में अभ्यर्थियों की मौत कैसे हुई है.&nbsp;</p>
<p><strong>भर्ती का फिजिकल टेस्ट</strong></p>
<p>बता दें कि झारखंड में फिटनेस टेस्ट में अभ्यर्थियों की मौत के बाद देशभर में सियासत तेज हो गई है. अलग-अलग पार्टी इसको लेकर राजनीति कर रही हैं. इस बड़े हादसे के बाद पुलिस महकमे से लेकर सियासत में खलबली मची हुई है. घटना को लेकर डॉक्टर और सीनियर कार्डिलॉजिस्ट टीएस क्लर ने एक अहम बात बताई है. उन्होंने कहा कि एक्सरसाइज के दौरान कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौत हो जाती है.</p>
<p><strong>क्या है मौत की वजह&nbsp;</strong></p>
<p>सीनियर कार्डिलॉजिस्ट टी एस क्लर ने बताया है कि कार्डियक अरेस्ट होना आज के वक्त आम बात है. यह एक्सरसाइज के दौरान भी हो जाता है. कई बार यह देखा जाता है कि यह एक पुरानी बीमारी का कारण भी होता है. लेकिन ज्यादातर सडन हाई इंटेंस एक्सरसाइज करते हैं, तो उसमें यह देखा जाता है कि ऐसे सडन हार्ट अटैक के चांस रहते हैं. ऐसे में अभ्यर्थियों की मौत के पीछे यह वजह हो सकती है.</p>
<p><strong>सरकार ने क्या कहा</strong></p>
<p>झारखंड में आबकारी कांस्टेबल भर्ती के लिए आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान 11 अभ्यर्थियों की मौत हुई थी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी थी. पुलिस ने एक बयान में कहा था कि झारखंड आबकारी कांस्टेबल प्रतियोगी परीक्षा के तहत शारीरिक दक्षता यानी फिजिकल टेस्ट के दौरान 22 अगस्त को रांची, गिरिडीह, हजारीबाग, पलामू, पूर्वी सिंहभूम और साहेबगंज जिलों के सात केंद्रों पर आयोजित किया गया था.</p>
<p>वहीं पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) अमोल वी. होमकर ने बताया कि पलामू में चार, गिरिडीह और हजारीबाग में दो-दो, रांची के जगुआर केंद्र, पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी और साहेबगंज केंद्रों पर एक-एक अभ्यर्थी की मौत हुई थी. उन्होंने कहा था कि अप्राकृतिक मौत के मामले दर्ज कर लिए गए हैं और इसकी जांच जारी है. होमकर के मुताबिक 30 अगस्त तक कुल 1,27,772 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 78,023 पास हुए हैं. उन्होंने बताया कि सभी केन्द्रों पर चिकित्सा दल, दवाइयां, एम्बुलेंस और पेयजल समेत पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी.</p>
<p>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/captain-gopichand-thotakura-india-first-space-tourist-how-much-does-it-cost-to-go-to-space-2772845">कौन हैं भारत के पहले स्पेस टूरिस्ट? स्पसे जाने के लिए कितना करना होता है खर्च</a></p>



Source link

x