झारखंड: INDIA गठबंधन के अंदर खेला अभी बाकी, 7-5-1-1 फॉर्मूले का सच जान लीजिये, क्यों मची है खींचतान

[ad_1]

हाइलाइट्स

इडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अब तक फाइनल नहीं.
इडिया अलायंस में सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर भी सभी दल एकमत नहीं.

रांची. लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में INDIA गठबंधन के अंदर अब तक 14 लोकसभा सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय नहीं हो पाया है. हालांकि, 7-5-1-1 की बात मीडिया से लेकर गठबंधन दलों के शीर्ष नेताओं की जुबां पर है. इस फॉर्मूले के तहत 7 मतलब कांग्रेस, 5 मतलब जे एम एम और एक-एक मतलब राजद और भाकप माले. इसी फार्मूले के आधार पर अब तक जेएमएम ने 4 सीट दुमका, राजमहल, गिरिडीह और सिंहभूम से अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा भी कर दी है. इसी तरह कांग्रेस ने 3 सीट खूंटी, लोहरदगा और हजारीबाग से उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. माले ने भी अपने एक मात्र सीट कोडरमा से उम्मीदवार मैदान में उतार दिया है. राजद की अघोषित पलामू सीट से उम्मीदवार चुनावी प्रचार अभियान में है. इस हकीकत को देखने के बाद लगेगा कि गठबंधन के अंदर सब कुछ सही दिशा में जा रहा है. लेकिन, ये सच नहीं है सच कुछ और है.

दरअसल, जेएमएम लगातार कांग्रेस पर सीट की अदला-बदली को लेकर दबाव बना रही है. जमशेदपुर सीट के बदले जेएमएम को गोड्डा लोकसभा सीट चाहिए. इस सीट से जेएमएम बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री राज पलिवार को चुनाव लड़ाना चाहती है. इसी तरह राजद को भी पलामू के अलावा चतरा सीट चाहिए. चतरा से राजद की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले कई दमदार नेता लाइन में खड़े हैं. इसमें से कुछ नेता कांग्रेस के संपर्क में भी हैं. इतना ही नहीं जेएमएम ने लोहरदगा सीट पर अपना दावा नहीं छोड़ा है. वो अब भी कांग्रेस को अपना घोषित उम्मीदवार वापस लेने का आग्रह कर रही है.

इस बीच यह भी बताया जा रहा है कि इस सीट से जेएमएम विधायक चमरा लिंडा ने चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. ऐसे में इस सीट पर गठबंधन से एक उम्मीदवार का होना मुश्किल है. सीट को लेकर इस खींचतान के बीच ये बताना जरूरी है कि कांग्रेस बहुत ज्यादा पीछे हटने को तैयार नहीं दिख रही है. अगर आपसी सहमति से सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय नहीं हुआ तो कांग्रेस भी जेएमएम की सीट पर अपने बागी नेताओं को चुनावी मैदान में उतरने का इशारा कर सकती है.

Tags: Jharkhand BJP, Jharkhand Congress, Jharkhand Politics, JMM, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

[ad_2]

Source link

x