टाटा मोटर्स के निवेशकों ने 1 दिन में गंवा दिए 30,000 करोड़, क्यों आई 8 परसेंट से ज्यादा की गिरावट


नई दिल्ली. टाटा मोटर्स का शेयर सोमवार को 8 प्रतिशत से अधिक टूट गया. कंपनी के जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे के निवेशकों के उम्मीद के अनुरूप न होने पर इसके शेयर में गिरावट आई है. बीएसई पर कंपनी का शेयर 8.32 प्रतिशत गिरकर 959.80 रुपये पर बंद हुआ. दिन में यह 9.44 प्रतिशत गिरकर 948 रुपये पर आ गया था. एनएसई पर यह 8.33 प्रतिशत गिरकर 959.40 रुपये प्रति पर रहा. कंपनी का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 29,016.23 करोड़ रुपये घटकर 3,19,012.47 करोड़ रुपये रह गया.

बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी पर सूचीबद्ध कंपनियों में से टाटा मोटर्स के शेयर को सबसे अधिक नुकसान हुआ. स्थानीय शेयर बाजार सोमवार को शुरुआती गिरावट से उबरते हुए लाभ के साथ बंद हुए. बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 111.66 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,776.13 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 48.85 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,104.05 अंक पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें- बच्चों पर समय खर्च करना है फिजूल, जेरोधा के मालिक ने कह दी बड़ी बात, बोले- मैं 18-20 साल तक…

टाटा मोटर्स के तिमाही नतीजे
टाटा मोटर्स का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ तीन गुना से अधिक होकर 17,528.59 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में शुद्ध लाभ 5,496.04 करोड़ रुपये था. टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 1,19,986.31 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 1,05,932.35 करोड़ रुपये थी. कंपनी के अनुसार, चौथी तिमाही में तीनों मोटर वाहन व्यवसायों ने मजबूत प्रदर्शन किया. कंपनी की ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर ने ‘‘वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एक बार फिर रिकॉर्ड प्रदर्शन किया. इस तिमाही में राजस्व 7.9 अरब पाउंड रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है.’’

टाटा मोटर्स की शेयर हिस्ट्री
पिछले एक हफ्ते में यह शेयर 5 फीसदी से ज्यादा लुढ़का है. एक महीने में इस शेयर ने 3 फीसदी से ज्यादा का नुकसान कराया है. वहीं एक साल में यह शेयर 83 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. मध्यम अवधि में देखें तो इस शेयर ने 5 साल में 400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Stock Markets, Stocks, Tata Motors



Source link

x