टायर में हवा भर रहा था चालक, अचानक हुआ तेज ब्लास्ट, 8 फीट ऊंचा उछलकर नीचे गिरा और…देखें खौफनाक वीडियो


अशोक सिंह भाटी.

अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले के रूपनगढ़ थाना इलाके में बड़ा हादसा सामने आया है. यहां एक निजी बस के टायर में हवा भरते समय ब्लास्ट हो गया. इससे हवा भर रहा बस का चालक करीब आठ फीट ऊंचाई तक उछलकर नीचे गिरा. गिरते ही उसकी मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. उसके बाद यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रूपनगढ़ थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. टायर में जब हवा भरी जा रही थी उस समय उसमें सवारियां भी मौजूद थी.

जानकारी के अनुसार यह हादसा रूपनगढ़ मेगा हाइवे पर परबतसर मार्ग पर मंगलवार को हुआ. वहां गुजराती होटल के बाहर बस के टायर का पंक्चर बनाने के बाद उसमें हवा भरते समय यह हादसा हुआ. उसमें निजी बस के चालक सीकर जिले के गणेशपुरा निवासी बोदूराम जाट की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस चालक जब टायर में हवा भर रहा था तो अचानक टायर में ब्लास्ट हो गया. इससे चालक करीब 8 फीट ऊंचाई तक हवा में उछल गया. उसके बाद नीचे गिरते ही उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. यह पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इसमें हवा भरने के दौरान हुए हादसे में बस चालक हवा में उछलकर नीचे गिरता हुआ साफ दिखाई दे रहा है. रूपनगढ़ थाने के एएसआई गोपाराम ने बताया कि सूरत से गांधीधाम के बीच रजवाड़ी ट्रेवल्स की बस चलती है. बस का चालक बोदूराम जाट (38) सीकर जिले के लोसल थाना इलाके के गणेशपुरा गांव का रहने वाला था.

वह बस के टायर का पंक्चर बनवाने के लिए गुजराती होटल पर रूका था. पंक्चर बनाने के बाद टायर में हवा भरते समय एकाएक ब्लास्ट हो गया. इससे चालक बोदूराम करीब 8 फीट तक हवा में उछल गया. ब्लास्ट की तेज आवाज और बोदूराम को हवा में उछलते देखकर लोग सकते में आ गए. ब्लास्ट के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बस का परिचालक शव को टैम्पों में डालकर रूपनगढ़ सीएचसी लेकर आया.

Tags: Ajmer news, Big accident, Latest viral video, Rajasthan news



Source link

x