टीचर ने दिया ऐसा गजब ‘ज्ञान’, बच्चे भी हुए हैरान, अब खतरे में पड़ी नौकरी
(बिजेंद्र तिवारी)
उमरिया. उमरिया में के सरकारी स्कूल के टीचर ने छात्रों को ऐसा गजब का ज्ञान दिया, जिसे सुनकर बच्चे भी हैरान हो गए. दरअसल इस अध्यापक ने छात्रों को बैगा जनजाति की उत्पति का एक अनोखा सिद्धांत बताया. अध्यापक ने कहा कि बैगा जनजाति की उत्पति डायनासोर से हुई. इसके बारे में जब छात्रों ने अपने अभिभावकों को बताया तो ग्रामीणों ने इसकी शिकायत स्कूल शिक्षा विभाग से की. शासकीय माध्यमिक विद्यालय ग्राम अचला के एक टीचर विजय सिंह बघेल पर ग्रामीणों ने जनजातीय छात्रों से भेदभाव करने का आरोप भी लगाया. ग्रामीणों की शिकायत मिलने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने जांच शुरू की.
इस पूरे मामले में उमरिया जिले के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षक की अनोखी करतूत उजागर हुई है. शिक्षक विजय सिंह बघेल के ऊपर स्कूली छात्रों ने विद्यालय में भ्रामक जानकारी पढ़ाने का आरोप लगाया है. छात्रों की मानें तो शिक्षक विजय सिंह बघेल ने कक्षा में बैगा जाति की उत्पत्ति का अनोखा सिद्धांत पढ़ाया है. शिक्षक विजय सिंह बघेल छात्रों को बताते हैं कि बैगा जाति की उत्पत्ति डायनासोर से हुई है. जबकि वैज्ञानिक रूप से धरती में मानव जीवन का विकास महज दो से तीन लाख साल पहले हुआ है और डायनासोर का अस्तित्व धरती से करोड़ों साल पहले खत्म हो चुका था.
छात्रों के अभिभावक संघ के अध्यक्ष सुधीर कोल ने कहा कि शिक्षक के इस भ्रामक ज्ञान से छात्रों सहित गांव के अभिवावक भी हैरान हैं. इस शिक्षक के ऊपर जनजातीय छात्र छात्राओं ने अव्यावहारिक बर्ताव और गलत तरीके से संबोधन के आरोप भी लगाए हैं. शिक्षक की करतूत जिले के अफसरों तक पहुंचने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जांच टीम सच्चाई का पता लगाने स्कूल भेज दी गई है. अब अफसर ग्रामीण और छात्रों से मिलकर हकीकत का पता करने में जुटे हैं. जांच अधिकारी संतोष भट्ट ने कहा कि बहरहाल जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही सच भी सामने आ जाएगा. लेकिन एक गुरु के गलत ज्ञान का यह अध्याय शिक्षा जगत के लिए किसी कालिख से कम नही.
.
Tags: Mp news, MP News big news, Mp news live, Mp news live today
FIRST PUBLISHED : February 16, 2024, 19:28 IST