टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, बुमराह की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका


Jasprit Bumrah

Image Source : GETTY
जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया फरवरी और मार्च के महीने में चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी। इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। इन दोनों के लिए शनिवार को टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अपना पहला मुकाबला 06 फरवरी को खेलेगी। इस सीरीज के लिए जब टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया गया, तब फैंस को बड़ा झटका लगा। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। उनकी इंजरी के कारण उन्हें इस सीरीज में बाहर किया गया है।

बुमराह की जगह ये प्लेयर टीम इंडिया में शामिल

जसप्रीत बुमराह का ना होना भारतीय टीम के लिए एक बड़ा नुकसान है। बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके पीठ में हुए दर्द के कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के बीच में ही बाहर होना पड़ा था। ऐसे में बुमराह की जगह इस सीरीज में हर्षित राणा को स्क्वाड में शामिल किया गया है। राणा ने अभी तक टीम इंडिया के लिए एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। 

टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में वह रेस्ट पर रहेंगे। उनके मेडिकल रिपोर्ट्स के आधार पर आगे के फैसले लिए जाएंगे। बुमराह अगर चैंपियंस ट्रॉफी तक पूरी तरह से नहीं फिट होते हैं तो, उन्हें यह टूर्नामेंट मिस करना पड़ सकता है।

बुमराह को लेकर निश्चित नहीं हैं रोहित

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से जब पूछा गया कि बुमराह को लेकर क्या अपडेट है तो उन्होंने कहा कि वह इस समय जसप्रीत बुमराह के बारे में निश्चित नहीं हैं, इसलिए वह ऐसा खिलाड़ी चाहते थे जो यह भूमिका निभा सके। इसी कारण से उन्होंने अर्शदीप सिंह को चुना है। अर्शदीप सिंह पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया का हिस्सा थे। वहीं उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी कमाल का प्रदर्शन किया है।

Latest Cricket News





Source link

x