टीम इंडिया से बाहर होने पर छलका इस खिलाड़ी का दर्द, कहा – अच्छा खेलने के बावजूद हो गया ड्रॉप
अजिंक्य रहाणे
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई की टीम ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम को 152 रनों से मात देने के साथ सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। मुंबई की जीत में उनके कप्तान रहाणे का बल्ले से अहम योगदान देखने को मिला जिसमें उन्होंने टीम की दूसरी पारी में 108 रन बनाए। वहीं रहाणे ने इस मुकाबले के बाद हुई प्रेस वार्ता में सवालों का खुलकर जवाब भी दिया जिसमें उनसे उनके भविष्य की योजना पर भी पूछा गया। इसके अलावा रहाणे ने टीम इंडिया से ड्रॉप किए जाने के सवाल पर ऐसा जवाब दिया जिससे वहां मौजूद सभी लोग चौंक जरूर गए।
मैं WTC में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद हो गया ड्रॉप
अजिंक्य रहाणे ने अपने जवाब में कहा कि मैं भविष्य के बारे में अधिक नहीं सोच रहा। लेकिन मुझे ये पता है कि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी मैंने काफी अच्छा प्रदर्शन और रणजी के मौजूदा सीजन में भी मेरा फॉर्म अब तक काफी बेहतर रहा है। मैंने WTC 2023 के फाइनल में अच्छी बल्लेबाजी की थी, लेकिन उसके बावजूद मैं ड्रॉप हो गया। चयन होना या नहीं होना ये मेरे हाथ में नहीं है और चयनकर्ताओं को इस पर फैसला लेना होता है। वहीं मुझे लगता है कि मैंने उस फाइनल मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके अलावा मुझे लगता है कि अभी मेरे अंदर काफी क्रिकेट बाकी है। इसी वजह से मैंने घरेलू क्रिकेट में अपना पूरा ध्यान लगाया और मेरा लक्ष्य भी बेहतर मानसिकता के साथ अच्छा खेलने पर है और फिर उसके बाद आगे जो होगा, वह देखा जाएगा।
रहाणे ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन बनाए अब तक 437 रन
टीम इंडिया से पिछले लंबे समय से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में 12 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 437 रन बनाए हैं। इसके अलावा इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 58.62 के औसत से 8 पारियों में कुल 469 रन बनाए थे। रहाणे ने अपने इस प्रदर्शन को लेकर कहा कि मैंने पिछले कुछ सीजन में घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में जो उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है उससे साफ पता चलता है कि मेरे अंदर अभी भी रनों की भूख बाकी है।
ये भी पढ़ें
Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, धाकड़ गेंदबाज ने जायसवाल को किया रिप्लेस
धाकड़ बल्लेबाज ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान, 15 साल के लंबे करियर पर लगाया विराम