टी20 वर्ल्ड कप फाइनल खत्म होते ही टीम इंडिया का साथ छोड़ देगा ये दिग्गज, फैंस को आएगी खूब याद


Indian Cricket Team, Rahul Dravid- India TV Hindi

Image Source : GETTY
विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 29 जून को खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। इसी बीच वर्ल्ड कप फाइनल खत्म होते ही एक दिग्गज टीम इंडिया का साथ छोड़ देगा। इस दिग्गज की अगुआई में टीम इंडिया ने पिछले दो सालों में शानदार प्रदर्शन किया है। जहां टीम इंडिया तीन आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। यह दिग्गज कोई और नहीं बल्कि राहुल द्रविड़ हैं। राहुल द्रविड़ इस वक्त टीम इंडिया के हेड कोच हैं और भारतीय टीम उनकी अगुआई में लगातार बड़े टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए हुए है।

फाइनल के बाद छोड़ देंगे टीम इंडिया का साथ

टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच राहुल द्रविड़ के लिए बतौर टीम इंडिया का हेड कोच आखिरी मैच होने जा रहा है। इसके बाद टीम इंडिया को नया हेड कोच मिलने जा रहा है। हालांकि इसे लेकर बीसीसीआई ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। राहुल द्रविड़ के पास बतौर हेड कोच आगे जारी रखने का मौका भी था, लेकिन उन्होंने आगे जारी रखने से साफी इंकार कर दिया है। टीम इंडिया ने उनकी कोचिंग में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, वनडे वर्ल्ड कप और अब टी20 वर्ल्ड कप तक के फाइनल में जगह बनाई है। राहुल द्रविड़ ने साल 2022 में टीम इंडिया की कोचिंग संभाली थी।

आखिरी मुकाबले से पहले दिया बड़ा बयान

बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ का वीडियो टीम इंडिया के फाइनल मैच से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में राहुल द्रविड़ ने अपने जर्नी के बारे में कई बड़ी बातें कही है। राहुल ने अपने बयान के दौरान कहा कि मैंने वास्तव में इसका आनंद लिया, मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सीखने का एक शानदार अनुभव रहा है। मेरे अलावा मेरे परिवार ने भी पिछले 2.5 सालों में भारतीय टीम में निवेश किया है। राहुल द्रविड़ 29 जून को आखिरी बार टीम इंडिया के साथ नजर आएंगे। फैंस को पूरी उम्मीद है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ उन्हें विदाई देगी।

यह भी पढ़ें

T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच से पहले ICC का बड़ा ऐलान, भारतीय फैंस को मिली राहत भरी खबर 

रोहित शर्मा ने किया अनोखा कारनामा, केवल केन विलियमसन ही और ऐसे कप्तान 

Latest Cricket News





Source link

x