टेस्ट के 147 साल के इतिहास में सिर्फ तीसरी बार हुआ ऐसा, रूट-ब्रूक ने मिलकर बना डाला अनोखा रिकॉर्ड


Harry Brook and Joe Root- India TV Hindi

Image Source : AP
हैरी ब्रूक और जो रूट

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के चौथे दिन हैरी ब्रूक ने तिहरा शतक जड़ने के साथ ही इतिहास रच दिया। ब्रूक के साथी जो रूट भले ही तिहरा शतक नहीं बना सके लेकिन 250 से ज्यादा रनों की पारी खेलते हुए इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 823/7 रनों के स्कोर पर घोषित की। इस तरह इंग्लैंड की टीम 1958 के बाद टेस्ट मैच की एक पारी में 800 से ज्यादा रनों का स्कोर बनाने वाली टीम बन गई। इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक ने 322 गेंदों पर 22 चौके और 3 छक्कों की मदद से 317 रनों की पारी खेली और वीरेंद्र सहवाग का 309 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा। सहवाग ने मुल्तान में ही साल 2004 में 309 रनों की पारी खेली थी। ब्रूक के अलावा जो रूट ने 17 चौकों की मदद से 375 गेंदों पर 261 रन बनाए।

एक साथ कई रिकॉर्ड हुए चकनाचूर 

हैरी ब्रूक और जो रूट के बीच चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 454 रनों की साझेदारी हुई।  इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में ये किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रिकॉर्ड है। यही नहीं, जो रूट और हैरी ब्रूक ने मिलकर एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड भी बना डाला जो आज से पहले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ 2 बार देखने को मिला था।

दरअसल, टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में केवल तीसरी बार ऐसा हुआ है जब एक पारी में दो बल्लेबाजों ने 260 से ज्यादा रनों का स्कोर बनाया। टेस्ट में पहली बार साल 1958 में ऐसा हुआ था जब वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स ने नाबाद 365 और कॉनराड हंटे ने 260 रन बनाए थे। इसके बाद टेस्ट में 48 साल बाद ये नजारा देखने को मिला। साल 2006 में श्रीलंका के महेला जयवर्धन (374) और कुमार संगकारा (287) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये बड़ा कारनामा किया था। अब 16 साल बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ये कमाल कर दिखाया है। 

टेस्ट मैच की एक पारी में 260 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले 2 बल्लेबाज

  • 1958- गैरी सोबर्स (365*) और कॉनराड हंटे (260), वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान
  • 2006- महेला जयवर्धने (374) और कुमार संगकारा (287), श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका
  • 2024- हैरी ब्रूक (317) और जो रूट (262), इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान में इंग्लैंड ने रचा नया कीर्तिमान, 66 साल पुराना रिकॉर्ड किया चकनाचूर

22 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन राफेल नडाल ने किया टेनिस से संन्यास का ऐलान

 

Latest Cricket News





Source link

x