टेस्ट सीरीज में हार से बाद पहली बार टीम इंडिया खेलेगी सीरीज, किस चैनल पर दिखेगा मैच, कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग


नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर मिली टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद भारतीय टीम के फैंस को अब नई टीम के खिलाफ मुकाबला देखने को मिलेगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम चार मैचों की टी20 सीरीज में खेलने उतरेगी. 8 नवंबर से 15 नवंबर के बीच यह सीरीज खेली जाएगी. साउथ अफ्रीका में संजू सैमसन के पास खुद को बेहतर तरीके से टीम में स्थापित करने का मौका होगा.

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने उतरेगी तो फैंस टेस्ट सीरीज की हार भुलाकर आगे बढ़ना चाहेंगे. आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल के बाद पहली बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला होने जा रहा है. भारत ने 7 रन के अंतर से मैच जीतकर टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीती थी. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 27 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें भारत के नाम 15 जीत दर्ज है और साउथ अफ्रीका ने 11 मैच अपने नाम किया है.

कब खेला जाना है पहला टी20 मैच
पहला मुकाबला 8 नवंबर को डरबन में खेला जाना है. टीम इंडिया शुक्रवार को भारत के समय के अनुसार रात 8.30 बजे साउथ अफ्रीका के साथ पहला टी20 मुकाबला खेलेगी. टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले 8 बजे होगा. इस मैच का लाइव टेलिकास्ट स्पोर्ट्स 18 HD/SD चैनल पर लाइव देखा जा सकता है. वहीं लाइव स्ट्रीमिंग देखना है तो जियो सिनेमा ऐप पर जा सकते हैं.

भारत की टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार, आवेश खान, यश दयाल।

दक्षिण अफ्रीका की टीम:
ऐडन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, डोनोवन फेरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली म्पोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमेलेन, लुथो सिपमला (तीसरे और चौथे टी20 में), और ट्रिस्टन स्टब्स।

Tags: India vs South Africa, Suryakumar Yadav



Source link

x