टैक्स में चली जाती है आधी से ज्यादा कमाई फिर भी खुश है हर आदमी, बच्चे की तरह जिम्मेदारी उठाती है सरकार
फिनलैंड (Finland) में 56.95% इनकम टैक्स लिया जाता है. जापान (Japan) में 55.97% इनकम टैक्स वसूला जाता है. इन देशों में सामाजिक सुरक्षा का तानाबाना बहुत मजबूत है.
नई दिल्ली. हर देश में हर सरकार अपने नागरिकों से टैक्स वसूलती है, बदले में उन्हें सहूलियत, सुविधा और सुरक्षा मुहैया कराती है. टैक्स का असल मतलब ही यही होता है कि आपसे लिए गए पैसों का इस्तेमाल आपकी बेहतरी के लिए किया जाए. अगर दुनिया में नजर दौड़ाएं तो आप पाएंगे कि कई ऐसे देश हैं, जहां लोगों की आधी से ज्यादा कमाई टैक्स में चली जाती है. बावजूद इसके इन देशों के लोग काफी खुश नजर आते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है इन देशों में मिलने वाली सोशल सिक्योरिटी यानी सामाजिक सुरक्षा की.
सामाजिक सुरक्षा का मतलब है कि सरकार की ओर से नागरिकों को क्या-क्या सुविधाएं दी जाती हैं. उनकी सुरक्षा और सहूलियत का सरकार कितना ध्यान रखती है. इसमें शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, रहना-खाना, ट्रांसपोर्ट आदि सरकार की ओर से मुहैया कराई जाती है.
कहां है सबसे ज्यादा इनकम टैक्स
अगर दुनिया में सबसे ज्यादा टैक्स की बात करें तो फिनलैंड (Finland) में 56.95%, जापान (Japan) में 55.97%, डेनमार्क (Denmark) में 55.90%, ऑस्ट्रिया (Austria) में 55%, स्वीडन (Sweden) में 52.90%, बेल्जियम (Belgium) में 50% इनकम टैक्स लिया जाता है. इन देशों में लोगों की आधी से ज्यादा कमाई टैक्स में चली जाती है.
क्या मिलती हैं सुविधाएं
अगर सामाजिक सुरक्षा की बात की जाए तो ज्यादा टैक्स लेने के एवज में सरकारें अपने नागरिकों को हद दर्जे तक सुविधाएं भी देती हैं. फिनलैंड जैसे देश में सामाजिक सुरक्षा के तहत राष्ट्रीय पेंशन दी जाती है, जो 16 से ज्यादा उम्र के हर व्यक्ति को मिल सकती है, जिसे इसकी जरूरत होगी. कर्मचारी पेंशन योजना में बेरोजगारी के हालात में सरकार की ओर से पेंशन मिलती है. हर आदमी को हेल्थ इंश्योरें होता है, जो बीमारी की स्थिति में मुफ्त इलाज देता है.
इसके अलावा बेरोजगारी बीमा होता है, जो हर किसी को रोजगार जाने की स्थिति में उनके घर खर्च को चलाने के पैसे दिए जाते हैं. श्रमिक मुआवजा के तहत अगर चिकित्सा खर्च और पुनर्वास खर्च शामिल होता है. पारिवारिक सहायता जिसमें परिवार के किसी व्यक्ति की बीमारी या विकलांगता की स्थिति में सरकार आर्थिक मदद देती है. बच्चों के देखभाल का जिम्मा भी सरकार उठाती है, अगर माता-पिता इसमें सक्षम नहीं होते तो. बच्चों की पढ़ाई और उनके रहने-खाने का प्रबंध भी किया जाता है. दिव्यांग होने की स्थिति में भी सरकार हर तरह की मदद देती है. इसमें इलाज, रहना-खाना आदि शामिल है. इसी तरह की सामाजिक सुरक्षा बाकी देशों की सरकारें भी अपने नागरिकों को देती हैं. यही कारण है कि लोगों को भारी-भरकम टैक्स होने के बावजूद इसका दुख नहीं होता, क्योंकि बदले में उन्हें बेहतर लिविंग स्टेटस मिलता है.
.
Tags: Business news in hindi, Income tax, Income tax exemption, Income Tax Planning, National pension
FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 21:57 IST