टॉर्चर रूम से कम नहीं होता मालगाड़ी के गार्ड का कोच! न पंखा, न ढंग की टॉयलेट सीट, वीडियो हुआ वायरल


जब आप हजारों रुपये खर्च कर के ट्रेनों में सफर करते होंगे तो उसकी सुख-सुविधाओं को देखकर खुश होते होंगे और उस अनुभव का मजा पूरी तरह से ले लेना चाहते होंगे. मगर क्या आपने कभी यात्री गाड़ियों की जगह सामान लाने-ले जाने वाली ट्रेनों, यानी मालगाड़ियों की स्थिति को देखा है? उन ट्रेनों के इंजन तो वैसे ही होते हैं, जैसे यात्री ट्रेनों के, पर उनके गार्ड के डिब्बे (Guard coach in Goods coach viral video) काफी अलग होते हैं और उसके अंदर का नजारा किसी को भी चौंका सकता है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मालगाड़ी के गार्ड ने अपने कोच के अंदर का हाल दिखाया है. ये डिब्बा देखकर आपको टॉर्चर रूम का ध्यान आएगा.

इंस्टाग्राम अकाउंट @alwarphotos पर कुछ दिनों पहले एक वीडियो (Goods guard coach viral video) पोस्ट किया गया, जिसे एक गुड्स ट्रेन के गार्ड ने रिकॉर्ड किया है. गार्ड का काम बेहद जरूरी होता है, वो ड्राइवर के साथ मिलकर ट्रेन के संचालन का कार्य करता है. यात्री ट्रेनों में तो गार्ड के लिए अच्छी सुविधा वाले कोच लगाए जाते हैं, जिसमें बाथरूम और बैठने के लिए ढंग की सीटें होती हैं, मगर मालगाड़ी की बात करें तो वो टॉर्चर रूम से कम नहीं है.





Source link

x