ट्रेन के AC कोच में घूम रहे थे 4 युवक, करा रखा था रिजर्वेशन, टिकट में नाम पढ़ भागे GRP अफसर


Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Ghaziabad Latest News: जीआरपी पुलिस ने चार ऐसे ही युवकों को पकड़ा है, जो ट्रेन के एसी कोच में रिजर्वेशन कराते थे और उनके ठाट-बाट देख लोग उन्हें काफी पढ़ा-लिखा समझने की भूल कर बैठते थे और फिर पास में बैठे यात्री क…और पढ़ें

ट्रेन के AC कोच में घूम रहे थे 4 युवक, करा रखा था रिजर्वेशन, टिकट देख भागी GRP

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन की जीआरपी ने तीनों को ट्रेन के एसी कोच से पकड़ा है.

गाजियाबाद. ट्रेन में सफर करने से पहले जरा ध्यान से…, क्योंकि हो सकता है कि जिस कोच में आपका रिजर्वेशन हो उसी में कोई शरीफ सा दिखने वाला शख्स सफर कर रहा हो. जी हां, सुनकर चौंकिए मत, बस सतर्क रहिए. दरअसल, ट्रेन के एसी कोच में कुछ युवक रिजर्वेशन कराकर घूमते हैं और फिर पास में बैठे यात्री को लूटकर फरार हो जाते हैं. इन चोरों की लंबे समय से जीआरपी पुलिस तलाश कर रही है. लेकिन इसी क्रम में यूपी के गाजियाबाद में जीआरपी पुलिस ने 4 युवकों को पकड़ा, जो ट्रेन के एसी कोच में सफर कर रहे थे. जब उन चारों की टिकट चेक की तो नाम पढ़ते ही कोच में सन्नाटा छा गया. दरअसल, यह चारों युवक उसी गैंग का हिस्सा थे जो ट्रेनों में चोरी कर रहे थे.

आइए जानते हैं कैसे यह चोर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे
दरअसल, यह चारों युवक आए-दिन रिजर्वेशन कराकर ट्रेन के एसी कोच में सफर करते थे. यह इतने शातिर थे कि कोच में घुसते ही समझ जाते थे कि किस यात्री के पास कितना माल है और उनके पास बैठ जाते थे और दोस्ती कर लेते थे फिर मौका देख यह उनके पास से सोना, चांदी, आभूषण और नकदी को चुराकर फरार हो जाते थे. वहीं जीआरपी पुलिस को जब इनकी सूचना मिली तो मौके से पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया.

संत प्रेमानंद का विरोध क्यों हो रहा? मथुरा के लोग गुस्से में पहुंचे DM के पास, बोले- रोज रात…

चलती ट्रेन में करते थे चोरी
गिरफ्तार सभी चोर जिला सासी हरियाणा राज्य के शातिर अंतराज्यीय चोर हैं. जो लगातार ट्रेन में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में मुकेश, सुभाष, विनोद, राजवीर से चोरी किए गए लगभग 12 लाख के आभूषण भी बरामद किए गए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पुलिस उपाधीक्षक सुदेश कुमार ने बताया कि सभी सासी गैंग के लोग है जिनके ऊपर यूपी, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, उड़ीसा पश्चिम बंगाल आंध्र प्रदेश हरियाणा में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.

संत बनने मथुरा पहुंचा जवान युवक, अंधेरे में रहा 8 दिन, बाहर आकर रोते-रोते बोला- साधु कमरे में…

पुलिस उपाधीक्षक ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि यह सभी चोरी किए गए सामान को बेच देते थे और मिले हुए रुपयों को आपस में बाट लिया करते थे और दिनभर उन पैसों को खर्च कर अय्याशी किया करते थे. गिरफ्तार होने के बाद किसी हद तक गाजियाबाद या अलग-अलग राज्यों में ट्रेनों में हो रही घटनाओं में कमी आएगी. साथ ही इन गैंग के और साथियों की भी तलाश की जा रही है.

homeuttar-pradesh

ट्रेन के AC कोच में घूम रहे थे 4 युवक, करा रखा था रिजर्वेशन, टिकट देख भागी GRP



Source link

x