ट्रेन के AC कोच में चढ़े दो युवक, GRP ने पूछा- कौन हो दोनों? सच्चाई पता चलते ही भागे अफसर
अंबाला. हरियाणा के अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर देर शाम ट्रेनों में यात्रियों की चैकिंग की जा रही थी. RPF द्वारा चैकिंग के दौरान एक यात्री के पास दो किलो सोना और दूसरे यात्री से पांच लाख रुपए नकदी मिला. तत्काल इसकी सूचना आयकर विभाग को दी गई और आगे की कार्रवाई जारी है. बताया जा रहा है कि दोनों यात्री अमृतसर के रहने वाले हैं और दोनों ही आभूषण और कपड़ा कारोबार से जुड़े हैं.
विधानसभा चुनावों को लेकर रेलवे पुलिस का सख्त पहरा है. स्टेशन व ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं. कल अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा ट्रेनों में चैकिंग अभियान चलाया गया. ट्रेन में चैकिंग के दौरान एक यात्री से दो किलो सोना और दूसरे यात्री से पांच लाख रुपए नकदी बरामद किए गए हैं. आरपीएफ ने दो किलो सोने की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए आंकी है.
ट्रेन के बाथरूम से आ रही थीं आवाजें, 2 युवकों ने खोला दरवाजा, नजारा देख फटी रह गईं आंखें
आरपीएफ इंचार्ज जावेद खान ने बताया कि हरियाणा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मुख्यालय के द्वारा आदेश मिला था कि चुनाव के समय कुछ असामाजिक तत्व चुनाव को प्रभावित करने के लिए गड़बड़ियां करते हैं, जिससे चुनाव में दिक्कत आए. इस बात को मुख्यालय द्वारा गंभीरता से लिया गया है. चुनाव के समय बोर्डर सील कर दिए जाते हैं. जिसके कारण आपराधिक प्रकार के व्यक्ति ट्रेन से सफर करते हैं. क्योंकि ट्रेन आसानी से हर स्टेट को पार करती है. इसीलिए जो टीम तैयार की गई थी, उसी टीम द्वारा कल ट्रेन संख्या 1 में लुधियाना से चलने के बाद चैकिंग की गई, तो कोच नंबर बी 2 में व्यक्ति गगनदीप को चैक किया गया. चैकिंग में उनके पास से दो किलो सोना मिला.
मदरसे में पहुंची पुलिस, अंदर का नजारा देख उड़े होश, अब चलेगा योगी सरकार का बुलडोजर?
पूछताछ की गई तो डाक्यूमेंट उपलब्ध नहीं थे. जिसमें आरपीएफ द्वारा कार्रवाई करते हुए इनकम टैक्स को सूचना दी गई है. वह आगे की कार्रवाई कर रहे हैं. उसी कोच में एक ओर व्यक्ति से पांच लाख रुपए कैश बरामद किया गया है. चुनाव के समय में दो लाख से ज्यादा व्यक्ति कैश नहीं लेकर जा सकता. इस बारे में व्यक्ति से पूछताछ की गई तो वह भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए. आरपीएफ द्वारा पर्चा दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
Tags: Ambala news, Haryana news
FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 22:58 IST