ट्रेन में शॉल ओढ़े बैठी थी महिला, GRP टीम को देखते ही बोली – ‘मेरा नाम..’ दौड़ी-दौड़ी पहुंची पुलिस – woman sitting in ac coach train covering her face with shawl caught by Satna GRP team on suspicion chaos result jabalpur police rushed to spot



satna news 2024 12 4044fc37b64140d27e43f7da20f99263 ट्रेन में शॉल ओढ़े बैठी थी महिला, GRP टीम को देखते ही बोली - 'मेरा नाम..' दौड़ी-दौड़ी पहुंची पुलिस - woman sitting in ac coach train covering her face with shawl caught by Satna GRP team on suspicion chaos result jabalpur police rushed to spot

सतना. जबलपुर शहर की प्रोफेसर कॉलोनी में बुधवार को अपनी पड़ोसन की हत्या कर फरार हुई महिला शिखा मिश्रा को सतना जीआरपी ने रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया. महिला मुंबई से चलकर वाराणसी की ओर जाने वाली महानगरी एक्सप्रेस में सवार थी. जीआरपी ने बताया कि जबलपुर से आने वाली ट्रेनों में तलाशी ली जा रही थी, इसी दौरान महानगरी एक्सप्रेस में शिखा छुपकर बैठी मिली. सतना जीआरपी ने शिखा को हिरासत में लेकर जबलपुर पुलिस को सूचना दे दी.

पूछताछ में शिखा ने पुलिस को बताया कि उसके पति ब्रजेश मिश्रा के करीब एक साल से अनिका मिश्रा से अवैध संबंध थे. यह बात उसे बिल्कुल भी रास नहीं आ रही थी. मंगलवार रात को शिखा और उसके पति के बीच विवाद भी हुआ था.अनिका मिश्रा, शिखा के पति ब्रजेश के ऑफिस में ही काम करती थी. ब्रजेश मिश्रा बिल्डर थे. अनिका से अवैध संबंध के बारे में बात करने के लिए शिखा उससे मिलने पहुंची. दोनों बातचीत करने के लिए अनिका की दोस्त सोनम रजक के घर पहुंची.

पति के दोस्त के ”टच’ में आ गई पत्नी, रात में बुलाने लगी घर में, फिर जो हुआ, कांप गया पुलिस का कलेजा

बातचीत के दौरान विवाद इतना बढ़ा कि शिखा ने अपने पास रखे हुए चाकू से अनिका के पेट पर वार कर दिए. बीच बचाव करने आई सोनम पर भी शिखा ने चाकू से हमला किया. हमले में जहां अनिका की इलाज के दौरान मौत हो गई तो सोनम का घायल हालत में एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना को अंजाम देने के बाद शिखा मौके से फरार हो गई थी. महिला को गिरफ्तार करने के बाद अब पुलिस महिला के पति से भी पूछताछ कर रही है.

स्कूटी में जा रहा था विदेशी नागरिक, पुलिस से बोला – ‘मैं तो…’ तलाशी में जो मिला, चौंधिया गई आंखें

इधर, अनिका मिश्रा के भाई ने बताया, ‘मंगलवार रात शिखा अपने पति ब्रजेश के साथ घर आई थी. हमारे घर पर हंगामा किया. बहन और मेरी मां से झगड़ा किया. इस दौरान ब्रजेश कुछ नहीं बोले.मेरी बहन की चार-पांच दिन से तबीयत खराब थी. वह ऑफिस नहीं जा रही थी. बुधवार को वह घर पर बिना कुछ बताए कार लेकर चली गई और इसके बाद उसका कॉल बंद आने लगा.’

मृतिका अनिका के भाई ने यह भी कहा, ‘बहन और ब्रजेश पिछले 10 साल से एकदूसरे के संपर्क में थे. ब्रजेश ने मेरी बहन से शादी का वादा किया था. दो साल पहले ही हमें पता चला कि उसने शिखा से शादी कर ली है. उसने मेरी बहन को अंधेरे में रखा.’

लेडी कांस्टेबल ने बताया अपना दर्द, बोली- ‘थानेदार नाइट ड्यूटी लगाकार….’ अफसर रह गए सन्न

एएसपी जबलपुर आनंद कलादगी ने बताया, ‘जबलपुर के बसंत नगर में रहने वाली सोनम रजक के घर में दो महिलाएं शिखा मिश्रा और अनिका मिश्रा आई थीं. शिखा मिश्रा का कहना था कि उसके पति से अनिका मिश्रा का अवैध संबंध है. शिखा ने अनिका पर चाकू से हमला कर दिया. बीचबचाव करने आई सोनम भी गंभीर रूप से घायल हो गई. उसका इलाज चल रहा है. अनिका मिश्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई. फिर वह सतना की ओर ट्रेन से फरार हो गई. सतना से उसे पुलिस टीम जबलपुर लाई है. शिखा का पति ब्रजेश भी पुलिस हिरासत में है.’

Tags: Bizarre news, Mp news, Satna news, Weird news



Source link

x